Advertisement

तोड़क कार्रवाई के दौरान शेड गिरा, एक की मौत एक घायल


तोड़क कार्रवाई के दौरान शेड गिरा, एक की मौत एक घायल
SHARES

हाल के दिनों से लेकर अब तक बीएमसी अवैध निर्माण को लेकर काफी सख्त रुख अपनाया हुआ है। बीएमसी के निशाने पर होटल, पब के अवैध निर्माण सहित फेरीवाले और हॉकर्स भी हैं, इसी कड़ी में बीएमसी जब एक अवैध कार पार्किंग के निर्माण को तोड़ रही थी तभी उसकी शेड की चपेट में दो लोग आ गए जिसमें से एक की मौत हो गयी जबकि दूसरा घायल हो गया। घटना गांवदेवी की है।

बताया जाता है कि गांवदेवी के केम्स कार्नर इलाके में बने एक अवैध कारपार्किंग पर बीएमसी कार्रवाई कर रही थी। इस कार्रवाई को स्थानीय लोग देख रहे थे, तभी कार्रवाई के दौरान ही अचानक कार पार्किंग का शेड गिर पड़ा कर उसकी चपेट में दो लोग आ गए। इन दोनों के नाम योगेंद्र राम और किशोर रामदे है।

इन दोनों को तत्काल जे.जे अस्पताल ले जाया गया। जे.जे अस्पताल के डॉक्टर संजय सुरसे ने बताया कि गंभीर रूप से घायल होने की वजह से योगेंद्र राम को मौत हो गयी जबकि किशोर रामदे का इलाज चल रहा है।






Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें