सोमवार को मीरा-भायंदर में कोरोना वायरस से ग्रसित 12 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि सोमवार से ही मीरा-भायंदर की सभी दुकानें गुरुवार तक के लिए पूरी तरह से बंद हैं। बावजूद इसके कोरोना का कहर जारी है। मीरा-भायंदर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (Mira-Bhayandar Municipal Corporation) ने दुकानों को पूरी तरह से बंद करने का निर्णय कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए लिया है।
सोमवार को कोरोना के 12 नए पॉजिटिव मामले नवघर रोड-भायंदर ईस्ट, रावल नगर, केबिन रोड-भायंदर ईस्ट, न्यू गोल्डन नेस्ट-भायंदर ईस्ट, 60 फिट रोड-भायंदर वेस्ट, NH स्कूल के सामने-मीरा रोड, विजय नगर, हत्केश नगर-मीरा रोड, पूनम सागर कॉम्प्लेक्स-मीरा रोड, जॉगर्स पार्क के पास-मीरा रोड, लोढ़ा नगर-मीरा रोड, भारती पार्क-मीरा रोड, पटेल कॉम्प्लेक्स-मीरा गांव से आए हैं। मीरा-भायंदर में अब तक टोटल 94 कोरोना पॉजिटिव मामले पाए गए हैं। जिनमें से 2 की मौत हो चुकी है।
कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को रोकने के लिए MBMC ने रविवार को मीरा-भायंदर की सभी दुकानों को 4 दिनों तक के लिए बंद करने का निर्णय लिया। हालांकि इस दौरान मेडिकल स्टोर्स खुले हुए हैं, साथ ही ऑनलाइन राशन और दूध सुबह 9 से शाम के 5 बजे के बीच मंगाया जा सकता है। साथ ही कुछ सोसायटी इस मुहिम में सरकार का साथ दे रहीं हैं और वे बिल्डिंग परिसर में दूध और सब्जी की व्यवस्था कर रही हैं। जो कि सराहनीय कार्य है, इससे रहिवासी भी राहत की सांस ले पा रहे हैं।