Advertisement

बांद्रा के क्रिस्टल पैराडाईज मॉल में चला बीएमसी का हथौड़ा


बांद्रा के क्रिस्टल पैराडाईज मॉल में चला बीएमसी का हथौड़ा
SHARES

बांद्रा लिंकिंग रोड पर स्थित क्रिस्टल पैराडाईज मॉल के चौथे मंजिल पर बने कुछ दुकानों को मनपा की कार्रवाई का सामना करना पड़ा। इस मॉल में बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण कार्य हुए हैं। मनपा ने स्पष्ट किया है कि इसी तरह आगे भी अवैध निर्माण को लेकर किसी को बक्शा नहीं जाएगा। बांद्रा पश्चिम के लिंकिंग रोड पर बने पांच मंजिला किस्टल पैराडाईज में बिल्डर ने नियमों के विपरीत जाकर निर्माण कार्य किया था। यह बात बीएमसी की जानकारी में आने के बाद अवैध दुकानों और अवैध अतिक्रमण के बाबत नोटिस जारी किया था। 

एच पश्चिम विभाग के सहायक आयुक्त शरद उघडे के नेतृत्व में इस मॉल्स के चौथे फ्लोर में किए गए दुकानों के पार्टीशन जैसे अवैध निर्माणों को भी तोड़ा गया। यही नहीं पिछले सप्ताह पांचवे फ्लोर और छत पर बनाए गए चार मकानों को छोड़कर चौथे फ्लोर के सभी अवैध दुकानों को तोड़ दिया गया। इस मॉल के चौथे फ्लोर पर फेमस फिटनेस ट्रेनर लीना मोगरे का फिटनेस सेंटर भी था लेकिन बिल्डर के द्वारा विवाद पैदा होने से मोगरे ने यह जगह छोड़ दिया। यह गाला अनेक महीनो से बंद था, जब मनपा ने इस पर कार्रवाई की तो यह मोगरे के सेंटर को भी तोड़े जाने की अफवाह फैली जिससे लीना मोगरे की भी बदनामी हुई थी। लेकिन हकीकत में इस सेंटर का लीना मोगरे से कुछ भी लेनादेना नहीं था।यह सेंटर अब खाली है जो बिल्डर के कब्जे में है. जिसे मनपा ने तोड़ दिया।

मनपा अधिकारी शरद उघडे के अनुसार इस मॉल्स की दूकानों पर पहले भी कार्रवाई की गई थी, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से कार्रवाई को टाल दी गई थी जिसे अब फिर से शुरू किया गया है। छत पर बनाए गए निर्माण को अब कोर्ट के आदेश के बाद ही कार्रवाई किया जाएगा।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 



Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें