Advertisement

महाराष्ट्र बंद का आवाहन करनेवाले प्रकाश आंबेडकर ने कहा आरोपियों पर दर्ज हो हत्या का मामला


महाराष्ट्र बंद का आवाहन करनेवाले प्रकाश आंबेडकर ने कहा आरोपियों पर दर्ज हो हत्या का मामला
SHARES

भीमा कोरेगांव में हुए हादसे के बाद महाराष्ट्र बंद का ऐलान करनेवाले भारीप के प्रकाश आंबेड़कर ने मांग की है की गिरफ्तार किये गए आरोपियों पर एट्रोसिटी के तहत दर्ज मामले को हटाकर उनके उपर 302 यानी की हत्या के तहत मामला दर्ज किया जाए। 1 जनवरी को पुणे भीमा कोरेगांव इलाके में 250 से भी अधिक दलित संगठनों ने मिलकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। जिसमें तीन लोगों की हत्या कर दी गई। जिसके विरोध में भारीप के प्रकाश आंबेडकर ने बुधवार को महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया है।


Live Update - महाराष्ट्र बंद से जूड़ी हर ख़बर


प्रकाश आंबेडकर ने आरोपी संगठनों पर सवाल उठाते हुए कहा की आरोपी हिंदू संगठनों की ताकत इतनी बढ़ गई है की अब वो हिंदूओं को ही मारने लगे है। और अब समय आ गया है की इसका जवाब दिया जाए। इसके साथ ही प्रकाश आंबेडरक ने जिस तरह के सुप्रीम कोर्ट ने याकुब मेनन पर धाराएं लगाई थी वही धाराएं इस मामले के आरोपियों पर भी लगानी चाहिेए।


मुंबई में बंद का मिला जुला असर, कही रेल रोको तो कही रास्ता रोको !


मुंबई में बंद को लेकर प्रकाश आंबेडकर ने कहा की बंद के आवाहन के बाद लोग सड़को पर उतरे लेकिन शाती पुर्म तरिके से विरोध प्रदर्शन किया गया और इसमें किसी को किसी भी तरह की कोई भी तकलीफ नहीं हुई।


यहां देखे प्रकाश आंबेडकर का पूरा साक्षात्कार मराठी में- 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें