Advertisement

फेरीवालों के समस्याओं के समाधान के लिए महापौर की अपिलीय समिती

हापौर के अध्यक्षता में अपिलीय समिती का गठन किया गया है जिसमें नगरसेवक ही इस सममिती के सदस्य होंगे

फेरीवालों के समस्याओं के समाधान के लिए महापौर की अपिलीय समिती
SHARES

बई में फेरीवालो की लिस्ट जाहीर होने के बाद महापौर ने इस लिस्ट को रद्द करने का आदेश दिया है। लेकिन इसके बाद भी नगरसेवको का कहना है की बीएमसी ने उन्हे फेरीवालों की लिस्ट के लिए विश्वास में नहीं लिया। महापौर के अध्यक्षता में अपिलीय समिती का गठन किया गया है जिसमें नगरसेवक ही इस सममिती के सदस्य होंगे। इस समिती को बीएमसी कमिश्नर की ओर से इजाजत मिल गई है और जल्द ही इस समिती के लिए नगरसेवको का चनय महापौर द्वारा किया जाएगा।


शिवसेना का ऐलान - 2019 में बीजेपी के साथ लोकसभा -विधानसभा चुनाव नहीं, मोदी पर जमकर बरसें उद्धव ठाकरे


फेरीवालों की लिस्ट को रद्द करने के महापौर के आदेश के बाद विभाग अधिकारियों का कहना है की इस लिस्ट को कानून के अंदर रहकर ही जाहीर किया गया है और इसके साथ ही इसपर लोगों से राय मांगी गई है। लिहाजा इस लिस्ट को रद्द करना ठिक नहीं है। बीएमसी अधिकारियों का कहना है की इस लिस्ट को रद्द करने से अच्छा है की लोग और नगरसेवक इस लिस्ट पर अपनी अपनी राय दे।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें