Advertisement

सलमान खान का एनजीओ होगा ब्लैक लिस्टेड?

'बीईंग ह्यूमन' ने साल 2016 में बीएमसी के साथ मिलकर डायलिसिस सेंटर बनाने का एलान किया था, लेकिन सलमान के एनजीओ ने डायलिसिस सेंटर बनाने का कार्य पूरा नहीं किया

सलमान खान का एनजीओ होगा ब्लैक लिस्टेड?
SHARES

सलमान खान के एनजीओ बीइंग ह्यूमन को बीएमसी ने ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा  सलमान खान के एनजीओ 'बीईंग ह्यूमन' ने साल 2016 में बीएमसी के साथ मिलकर  डायलिसिस सेंटर बनाने का एलान किया था,  लेकिन सलमान के एनजीओ ने डायलिसिस सेंटर बनाने का कार्य पूरा नहीं किया है।  जिसके कारण बीएमसी ने बीइंग ह्यूमन को ब्लैक लिस्टेड करने की प्रक्रिया शुरु कर दी है।


बीएमसी अस्पतालों में मिलेंगे कफन !



साल 2016 में बीएमसी ने पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप ( पीपीपी) के तहेत 12 जगहों पर डायलिसिस सेंटर खोलने की योजना बनाई थी। इन 12 जगहों पर  199 डायलिसिस सेंटर खोलने की योजना बनाई गई थी। बांद्रा के सेंट जॉन अलाईड सहकारी गृहनिर्माण संस्था की जगह पर  डायलिसिस सेंटर खोलने की योजना बनाई थी। लेकिन 2016 में संस्था के चुनाव के बाद इस जगह पर निर्माणकार्य शुरु ही नहीं किया गया है।  सलमान के एनजीओ ने 339.50 रुपये में डायलिसिस सर्विसेज लोगों तक पहुचांने का निर्णय लिया था, जो बीएमसी के अस्पताल से 3 प्रतिशत कम है।  


कैसा वकील चाहिए बीएमसी को? 470 अर्जियों में से एक का ही सेलेक्शन



बीएमसी कार्यकारी आरोग्य अधिकारी पद्मजा केसकर का कहना है की बीइंग ह्युमन संस्था ने दिये हुए समय में  सेंटर का निर्माण नहीं किया है।  इस निर्माण कार्य के लिए उनकी संस्था को कई बार स्मरण पत्र भी भेजे गये , लेकिन उन्होने काम शुरु नही किया जिसके बाद इस संस्था को नियम के अनुसार ब्लैक लिस्ट की प्रक्रिया में डाला जाएगा।  

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें