Advertisement

बीएमसी कब हटाएगी कचरे को?


बीएमसी कब हटाएगी कचरे को?
SHARES

बैगंवाड़ी- मुंबई महानगर पालिका की लापरवाही से गोवंडी के बैगंवाड़ी में कचरा कुंडी की कमी के चलते राहिवासी सड़क के किनारे कचरा फेकने पर मजबूर है। वही मनपा कर्मी भी इस कचरे को उठाने में कोताही बरतते है। जिसकी वजह से इलाके में महामारी फैलने का खतरा हमेशा बना रहता है। खास बात यह है इस कचरे के ढेर के करीब ही स्थानिक नगरसेवक का घर व कार्यालय है इसके बावजूद भी इसपर किसी का कोई ध्यान नही है। स्थानिक रहिवासी तालिब खान ने बताया के इस जगह पर हजारो घरो का कचरा रोज फेंका जाता है और इसको उठाने के लिए पर्याप्त गाड़ी नहीं आती है जिसकी वजह से यहाँ कचरे का अंबार लग जाता है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें