Advertisement

राहत भरी खबर! मुंबई के कुछ इलाके कोरोना मुक्ति की राह पर

कई प्रयासों का असर अब दिखने लगा है। और आखिरकार कोरोना अब नियंत्रण में आता दिख रहा है। रोजाना नए मरीजों की संख्या हजार से भी नीचे आ गई है। डबलिंग रेट भी बढ़कर 453 दिन पर पहुंच गया है।

राहत भरी खबर! मुंबई के कुछ इलाके कोरोना मुक्ति की राह पर
SHARES

मुंबई (Mumbai) में कोरोना वायरस (coronavirus) की दूसरी लहर (second wave in mumbai) अब कम होने लगी है। साथ ही मुंबई में औसत दैनिक मरीजों की वृद्धि दर घटकर अब 0.15 प्रतिशत हो गई है। जबकि परेल (patel), चेंबूर (Chembur) और घाटकोपर (ghatkopar), जो कुछ महीने पहले हॉटस्पॉट (hotspot) थे, अब कोरोना से मुक्त होने की राह पर हैं। बता दें कि मुंबई में मार्च के महीने से एक बार फिर से कोरोना का प्रसार होने लगा था।

मुंबई के अन्य हिस्सों की तरह चेंबूर विभाग में भी संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती दिख रही थी। अप्रैल में मरीजों की संख्या 9,000 से 10,000 तक पहुंच गई थी। साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 92,000 हो गई थी। इसलिए BMC प्रशासन ने 'चेस द वायरस', 'मिशन जीरो', 'माई रिस्पॉन्सिबिलिटी' जैसे कई अभियान शुरू कर कोरोना के प्रसार को रोकने की कोशिश की।

ऐसे कई प्रयासों का असर अब दिखने लगा है। और आखिरकार कोरोना अब नियंत्रण में आता दिख रहा है। रोजाना नए मरीजों की संख्या हजार से भी नीचे आ गई है। डबलिंग रेट भी बढ़कर 453 दिन पर पहुंच गया है।


विभाग
सक्रीय मरीज
मरीज वृद्धि (रोजाना की दर)
एफ - दक्षिण परेल
3910.09 फीसदी
सी - भुलेश्वर
1180.09 फीसदी
एन - घाटकोपर
680
0.11 फीसदी
एम - पश्चिम चेंबूर पश्चिम 
589
0.11 फीसदी

यह भी पढ़ें : कोरोना से निजात पाने के लिए महाराष्ट्र के अन्य शहरों में भी लागू किया जाएगा मुंबई मॉडल

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें