Advertisement

रानीबाग में मगरमच्छ देखना मुश्किल


रानीबाग में मगरमच्छ देखना मुश्किल
SHARES

मुंबई के मशहुर रानीबाग में भले ही पेंग्विन को देखने के लिए लोगों की लाइन लग रही है तो वही दूसरी तरफ मगरमच्छ को देखने के लिए पर्यटको को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिस जगह पर मगरमच्छ को रखा गया है वहा का पानी काफी गंदा हो गया है। पिछलें कई महिनों से इस पानी के उपर मोती पर्त जमा हो गई है। जिसके कारण लोगों को मगरमच्छ देखने के लिए आधे घंटे तक इंतजार करना होता है। कई बार तो पर्यटको को खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ता है।

यह भी पढ़े- पेंग्विन के दीदार के लिए खर्च करने होंगे 100 सौ रुपए

जब इस बारे में वीरमाता जिजाबाई भोसले उद्यानाचे संचालक डॉ. संजय त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होने कहा की तालाब की हालत एसी ही रहेगी, उपर की काई नहीं हटाई जाएगी।


(मुंबई लाइव एप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें)

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें