Advertisement

संजय गांधी नेशनल पार्क को फिर से खोलने की मांग

लॉक डाउन के कारण सभी पब्लिक बीच और पार्क को फिलहाल बंद रखा गया है

संजय गांधी नेशनल पार्क को फिर से खोलने की मांग
SHARES

कोरोना(Corona virus)  के कारण पूरे देश में लॉक डाउन (Lock down)  लगाया गया, हालांकि अब धीरे धीरे लॉक डाउन को हटाया जा रहा है और कई सेवाओं और दुकानों को फिर से खोला जा रहा है। हालांकि पब्लिक बीच और नेशनल पार्क को अभी भी बंद रखा गया है। अब इन नेशनल पार्क को एक बार फिर से खोले जाने की मांग तेज़ हो गई है। 

जॉगिंग के लिए फिर से खोलने की मांग

एक बार  फिर से  लोगो ने महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से अर्ज किया है कि संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान एवम् गोरेगांव  आरे कॉलोनी के जोगर्स ट्रेक को जोगिंग के लिए मात्र खोला जाए । हम यदि हरियाली और शुद्घ हवा ऑक्सीजन से लैस यह जॉगिंग ट्रेक सुबह शाम सिर्फ दौड़ने या चलने के लिए उत्साही, आदि स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नागरिकों के लिए खुला करते हैं तो निश्चित ही लाभ होगा। आज के महामारी के दौर में जोगर्स ट्रेक पर चलने अथवा दौड़ने से इम्यूनिटी मजबूत होगी, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी


उत्तर मुंबई से सांसद गोपाल शेट्टी ने महाराष्ट्र सरकार को अपील की है कि बोरीवली का संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान एवम् गोरेगांव आरे, कॉलोनी के जोगेर्स ट्रेक को घूमने फिरने के लिए नहीं परंतु मात्र जॉगिंग के हेतू से खोलने के आदेश जारी करें । 

यह भी पढ़े- SRA प्रोजेक्ट में तेज़ी लाने की मांग

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें