Advertisement

मुंबई पुलिस के जवानों के लिए ‘ई-आवास’ योजना!

रविवार को विलेपार्ले पुलिस थाने के नवनिर्मित भवन का उद्‌घाटन करने के मौके पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ई-आवाास योजना का शुभारंभ किया।

मुंबई पुलिस के जवानों के लिए ‘ई-आवास’ योजना!
SHARES

मुंबई पुलिस के जवानों के लिए मुंबई पुलिस की ओर से ‘ई-आवास’ योजना शुरू की गई है, जिसके जरिए ऑनलाइन तरीके से पुलिसकर्मियों को घर मुहैया कराए जाएंगे।विवार को विलेपार्ले पुलिस थाने के नवनिर्मित भवन का उद्‌घाटन करने के मौके पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ई-आवाास योजना का शुभारंभ किया।

मुंबई में करीब 53 हजार पुलिसकर्मियों के लिए 22,500 ही घर हैं। इनमें से कई घर काफी पूरानी स्थिती में है। कई इमारतों की हालत तो काफी खराब हो गई है। रविवार को इस कार्यक्रम में अभिनेता अमिताभ बच्चन, पालक मंत्री विनोद तावडे भी उपस्थित थे।

क्या है ‘ई-आवास’ की प्रक्रिया
‘ई-आवास’ पोर्टल पर जाकर आवेदक पुलिसकर्मी अपना नाम, पद, बक्कल संख्या, कार्यरत जगह और पसंदीदा इलाका भरें। कंप्यूटराइज्ड तरीके से भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट स्थानीय प्रादेशिक विभाग (रीजन) में जमा करना होगा। व्यावहारिक जांच के बाद एओ उस आवेदन को ई-आवास पोर्टल पर अपलोड करेंगे।महीने की  30 या 31 तारीख तक आवेदक अप्लाइ कर सकते है।  अगले महीने के 1 से 9 तारीख की रात 12 बजे तक आवेदक अपने अनुसार पंसदीदा घर या इलाके में सुधार भी कर सकते हैं।   10 तारीख के बाद उनके आवेदन के आधार पर आकलन करने के बाद संबंधित इलाके में घर दिये जाएंगे।

यह भी पढ़े- बढ़ते बिजली बिल की शिकायत को देखते हुए अदानी इलेक्ट्रिसिटी ने मुंबई में खोले आठ नए सहायता केंद्र

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें