Advertisement

सिगरेट, तंबाकू या फिर तंबाकू से बने पदार्थ अब नहीं बिकेगी दुकानों पर

FDA ने इस बारे में एक सर्कुलर जारी करते हुए दुकानों को आदेश दिया है कि वे जल्द से जल्द तंबाकू वाले प्रोडक्ट्स बेचना बंद करें।

सिगरेट, तंबाकू या फिर तंबाकू से बने पदार्थ अब नहीं बिकेगी दुकानों पर
SHARES

पान की दुकान, जनरल स्टोर्स या फिर खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानों पर अब सिगरेट, तंबाकू या फिर तंबाकू से बने पदार्थों की बिक्री नहीं हो सकेगी। FDA ने इस बारे में एक सर्कुलर जारी करते हुए दुकानों को आदेश दिया है कि वे जल्द से जल्द तंबाकू वाले प्रोडक्ट्स बेचना बंद करें। आपको बता दें कि कुछ महीने पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बारे में सभी राज्यों से पत्र व्यवहार किया था।

होगी कड़ी कार्रवाई

FDA की कमिश्नर डॉ.पल्ल्वी दराडे ने बताया कि पान की दुकानों, जनरल स्टोर या फिर कहीं तंबाकू से बने प्रोडक्ट की बिक्री होती है तो उसे बंद किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र इस तरह का पहला राज्य है जिसने तत्काल प्रभाव से इस आदेश को लागू किया है। दराडे ने कहा कि दुकानदारों पर हमारी कड़ी नजर है, अगर कोई उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।


नशे की गिरफ्त में आते हैं बच्चे

बता दें कि रिहायशी इलाकों या फिर स्कूल के आसपास स्थित दुकानों पर जब बच्चे बिस्किट, चॉकलेट या फिर  कुछ भी सामान खरीदने जाते है तो वहां विकने वाले सिगरेट या फिर तंबाकू से बने पदार्थों के प्रति आकर्षित होते हैं और फिर बच्चे भी वही खरीद कर कहते पीते हैं, जिससे वे तंबाकू के आदि बन जाते हैं। 

यह भी पढ़ें : बिना सरकारी आदेश के सिगरेट की दुकानों पर अब नहीं मिलेंगे चॉकलेट,चिप्स सहित कई सामान



Read this story in English or मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें