Advertisement

अब जन्मदिन की बधाई वाले बैनरों पर होगी एफआईआर


अब जन्मदिन की बधाई वाले बैनरों पर होगी एफआईआर
SHARES

सभी राजनीतिक दलों द्वारा अपने नेताओं और विधायक ,सांसद या मंत्रियों के जन्मदिन के मौके पर इलाके में बड़े बडे जन्मदिन के बैनर लगे हुए आपने कई बार देखा होगा, लेकिन अब इन बैनर्स के खिलाफ बीएमसी ने सख्त कार्रवाई करने का मन बना लिया है। अब ऐसे बैनर लगाने पर आपके खिलाफ किसी भी तरह की शिकायत दर्ज ना होने के बाद भी पुलिस सीधा बैनर लगानेवाले पर एफआईआर दर्ज कर सकती है।


आदित्य ठाकरे ने की बीएमसी आयुक्त से मुलाकात


डिप्टी कमिश्नर (विशेष) निधी चौधरी ने इस बात की जानकारी दी है की अब पुलिस अवैध जन्मदिन के बैनरो पर सीधे पुलिस एफआईआर दर्ज कर सकती है। इसके लिए किसी भी तरह की शिकायत की कोई जरुरत नहीं होगी।मुंबई में स्टेट बैनर और पट्टिका के विज्ञापन पर कड़ा प्रतिबंध है। अदालत के निर्देश के अनुसार, 2014 में सभी नगर निगमों ने सभी अवैध बैनर को हटा दिया था। हालांकी बाद में ये बैनरबाजी फिर से शुरु कर दी गई थी। जिसके बाद अब बीएमसी ने इस ओर सख्त कदम उठाया है।


फायर ब्रिगेड ने भर्ती किये 97 महिला फायरवुमेन !


दरअसल कोर्ट ने आदेश दिया है की शहर में अवैध बैनरबाजी पर रोक लगाई जाए, इलके बाद भी की राजनीतिक पार्टियां आज भी धड़ल्लेल से शहर के कोने कोने में बैनरबाजी करती है।बैनरबाजी से निपटने के लिए बीएमसी ने अब यह सख्त निर्णय लिया है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें