Advertisement

मुंबई में कोरोना के बढ़ते केस क्या दूसरी लहर आने का संकेत है?

मुंबई सहित महाराष्ट्र में कोरोना के संक्रमणों में अचानक आई वृद्धि के पीछे के कारणों का फिलहात पता नहीं चला है, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि इसके कई कारण हैं।

मुंबई में कोरोना के बढ़ते केस क्या दूसरी लहर आने का संकेत है?
SHARES

मुंबई में कोरोना वायरस (corona virus in mumbai) का प्रसार काफी तेज गति से देखने को मिल रहा है। ऐसी धारणा बन रही है कि जब से आम लोगों को लोकल ट्रेनों (local train) में यात्रा करने की अनुमति दी गई तभी से ही कोरोना का प्रसार होने लगा, क्योंकि तभी से ही लोकल ट्रेनों और स्टेशनों पर भीड़ भी बढ़ने लगी। अब हालात ऐसे बन गए हैं कि, मुंबई उपनगर के 5 वार्ड कोरोना हॉटस्पॉट (corona hotspot) बन कर सामने आए हैं। धारावी (dharavi) में नए मरीजो का मिलना बंद हो गया था, वहां फिर से नए मरीज मिलना शुरू हो गए हैं। तो ऐसे मे सवाल उठता हैंकि, क्या महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की दूसरी लहर शुरू हो गई है? हालांकि BMC कमिश्नर इकबाल सिंह चहल (iqbal singh chahal)ने इस बात से इनकार किया है।

मुंबई सहित महाराष्ट्र में कोरोना के संक्रमणों में अचानक आई वृद्धि के पीछे के कारणों का फिलहात पता नहीं चला है, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि इसके कई कारण हैं। इनमें आम लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही मुख्य वजह तो है ही, साथ ही वायरस की बदलती प्रकृति भी शामिल है।

हालांकि मुंबई में अभी वायरस के नए स्वरूप 'स्ट्रेन' (stren) के आने की संभावना को लेकर संबंधित अधिकारियों ने इनकार किया है, लेकिन फिर भी वे आम लोगों से सचेत रहने और तमाम सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं। अधिकारियों ने एक राहत वाली बात यह बताई है कि, ये जो वायरस फैल रहा है, यह 'स्ट्रेन' की अपेक्षा कम खतरनाक है।

महाराष्ट्र में पिछले तीन दिनों से लगातार एक दिन में 8000 से अधिक नए मरीज सामने आ रहे हैं।जो कि पिछले साल से भी अधिक है। हालांकि कोरोना वायरस का प्रसार केवल महाराष्ट्र केे विदर्भ क्षेत्र तक ही सीमित था, जिसमें अकोला, अमरावती, बुलदाना, यवतमाल, वाशिम, भंडारा, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, गोंडा, नागपुर और वर्धा के 11 जिले शामिल थे। लेकिन यह वृद्धि अब मुंबई और पुणे तक भी फैल गई है।

इस वैश्विक महामारी (pandic) से निपटने के लिए महाराष्ट्र सरकार के तकनीकी सलाहकार डॉ. सुभाष सालुंके ने कह चुके हैं कि, अगर इसे नियंत्रित नहीं किया गया, तो यह देश के अन्य राज्यों में भी फैल सकता है।

उन्होंने आगे कहा, महाराष्ट्र में कोविड-19 (Covid 19) के मामलों में अभी भी वृद्धि हो रही है, आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अभी तक वायरस के कुल 21,28,459 मामले सामने आए हैं।

हालांकि मीडिया से बात करते हुए अधिकारी ने आगे यह भी कहा कि, इसे दूसरी लहर कहना कठिन होगा, उन्होंने बताया कि अब यह पुणे और मुम्बई जैसे अन्य जिलों में भी फैल रहा है। अगर इस महामारी को नियंत्रित नहीं किया गया तो यह देश के अन्य राज्यों में भी फैल जाएगा। इसका प्रसार पूर्ण रूप से होगा इसे लेकर पक्के तौर पर तो कोई नहीं कह सकता, लेकिन इसमें प्रसार की क्षमता जरूर है।''

आम लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही भी इसका मुख्य कारक है। मुख्यमंत्री से लेकर गृहमंत्री तक सभी लोगों से आम लोगों से कोरोना के सभी प्रोटोकॉल (corona protocol) को पालन करने की अपील की है, अन्यथा फिर से लॉकडाउन (lockdown) का सामना करने की चेतावनी दी है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें