Advertisement

2,000 काली-पीली टैक्सी, ऑटो मुंबई से यूपी-बिहार के लिए रवाना


2,000 काली-पीली टैक्सी, ऑटो मुंबई से यूपी-बिहार के लिए रवाना
SHARES

मुंबई में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस शहर में डॉक्टर्स और अस्पताल में बेड की कमी भी देखी जा रही है। वहीं दूसरी तरफ यहां से प्रवासियों का अपने राज्य वापस जाने का तांता लगा हुआ। इसके लिए सरकार ने स्पेशल ट्रैन भी चलाई हैं, पर प्रवासी इतनी बड़ी संख्या में गांव जाने के लिए तैयार हैं, की इन ट्रैन और बस से कुछ नहीं हो पा रहा है। अब कुछ प्रवासी जहां पैदल चल दिए हैं। वहीं अब काली पीली टैक्सी और ऑटो रिक्शा चालक भी अपने परिवार को लेकर निकल लिए हैं।

मुंबई टैक्सी मैन यूनियन के नेता ए एल क़ुर्द्रोस का दावा है कि 2,000 काली पीली टैक्सी और रिक्शा चालक अपने परिवार को लेकर अलग अलग राज्यों की तरफ रवाना हो गए हैं।

ड्राइवर्स पिछले एक महीने से अधिक समय से बिना किसी आमदानी के शहर में सर्वाइव कर रहे थे। पर अब और अधिक समय इस तरह से बिताना उनके लिए मुश्किल हो रहा था। जिसके चलते उन्होंने अपने नेटिव प्लेस जाने का निर्णय लिया। 

हालांकि काली पीली टैक्सी को मुंबई से बाहर जाने चलाने की अनुमति नहीं है, ये टैक्सी इल्लीगल तरीके से बाहर गई हैं, जिसके लिए मुंबई टैक्सी मैन यूनियन के नेता ए एल क़ुर्द्रोस ने ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट से अपील की है कि उन्हें अलग राज्य की इजाजत दें।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें