Advertisement

खाने पर आया 5 महीने में 20 लाख रुपए का खर्च


खाने पर आया 5 महीने में 20 लाख रुपए का खर्च
SHARES

मुंबई - पांच महीने में सिर्फ खाने पीने में 20 लाख 44 हजार 320 रुपए खर्च कर दिए। जी हां, इसे सुनकर भले ही आप की आँखे खुली की खुली रह गयी लेकिन यह पूरी तरह सच है। देवनार डंपिंग ग्राउंड में आग बुझाने के लिए दमकल कर्मियों के जवानों के खाने पीने को लेकर पांच महीने में लगभग 20 लाख रुपए खर्च किए गए। यही नहीं इस मामलें में कोई निविदा भी नहीं मंगवाई गयी और इस प्रस्ताव को पास कराने के लिए बुधवार को मनपा की स्थायी समिति के सामने पेश किया गया। 28 जनवरी और 20 मार्च के दिन देवनार डंपिंग ग्राउंड में आगजनी की घटना सामने आई थी। इसके बाद भी आग लगने का सिलसिला जरी रहा। आग बुझाने के लिए दमकल के अधिकारी और जवानों ने 24 घंटे तक प्रतिकूल परिस्थती में काम किया था। इस पूरे कार्य के दौरान दमकल कर्मियों के खाने-पीने की व्यवस्था डंपिंग ग्राउंड पर ही की गयी थी। 31 जनवरी से लेकर 12 जुलाई तक दमकल के जवानों के नाश्ते, भोजन और पानी पर 20 लाख 44 हजार 320 रुपए खर्च आया है। यह पूरी व्यवस्था सिंपली डिलीशियस के द्वारा करवाई की गयी थी जबकि इसके लिए कोई निविदा भी नहीं मंगवाई गयी थी। अब जबकि यह प्रस्ताव बीएमसी के स्थाई समिति के पास आया है तो यह देखने वाली बात होगी की स्थायी समिति इसे पास करती है या नहीं।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें