Advertisement

मीरा भायंदर में कम हुई कोरोना की रफ्तार, 80 प्रतिशत से ज्यादा मरीज हो रहे ठिक

10 अगस्त तक मीरा भायंदर में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 9714 है जिसमें से 7904 लोगों ने कोरोना को मात दी है।

मीरा भायंदर में कम हुई कोरोना की रफ्तार, 80 प्रतिशत से ज्यादा मरीज हो रहे ठिक
SHARES

ठाणे के मीरा भायंदर( Mira bhayandar)  में भले ही कोरोना मरीजों( Coronavirus)  के मिलने का सिलसिला जारी हो लेकिन अब मीरा भायंदर में कोरोना मरीजों के ठिक होने का सिलसिला भी काफी बढ़ गया है।  मीरा भायंदर में  80 प्रतिशत से ज्यादा  कोरोना मरीज  ठिक हो रहे है।  10 अगस्त तक मीरा भायंदर में कुल कोरोना मरीजों की संख्या  9714 है जिसमें से 7904 लोगों ने कोरोना को मात दी है। यानी की 80 प्रतिशत से भी ज्यादा लोग कोरोना से ठिक होकर घर वापस जा चुके है।

131 नए मामले 

सोमवार को मीरा भायंदर में कोरोना के 131 नए मामले मिले तो वही सोमवार को 134 मरीजों को ठिक होने के बाद उन्हे डिस्चार्ज कर दिया गया।  मीरा भायंदर में अभी तक 318 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई है।  फिलहाल मीरा भायंदर में 1492 स्क्रिय कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है।  

 31 अगस्त तक लॉकडाउन

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने यहां पर लॉकडाउन को 31 अगस्त तक के लिए एक्सटेंड कर दिया है। वहीं 1 अगस्त से अनलॉक 3.0 भी शुरु हो गया है। पर इसका ज्यादा असर ठाणे और मीरा-भायंदर में देखने के नहीं मिला है। यहां पर मॉल, शॉपिंग कॉम्पलेक्स अभी भी बंद ही रहेंगे। नए निर्देश के मुताबिक अब मीरा-भायंदर में 33 फीसदी क्षमता के साथ होटल और रेस्टोरेंट भी खुलेंगे।

यह भी पढ़े 30 सितंबर को लोकल, मेल-एक्सप्रेस सेवा होगी बंद? जानें सच्चाई

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें