Advertisement

मुंबई में गैस गंध की खबर, फायर ब्रिगेड न कहा 'पैनिक होने की जरूरत नहीं"

फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और लोगो के पैनिक होनेवाली कोई बात नही है, अभी तक किसी भी तरह की घटना की कोई भी खबर नही है"

मुंबई में गैस गंध की खबर, फायर ब्रिगेड न कहा 'पैनिक होने की जरूरत नहीं"
SHARES

रविवार की देर रात मुंबई के कुछ इलाकों में गैस की गंध आने के कारण लोगों में हड़कंप मच गया। बीएमसी कंट्रोल रूम में भी लोगो ने फ़ोन कर इस गंध के बारे में शिकायत दर्ज कराई। लोगो को शिकायत मिलने के बाद  बीएमसी ने तुरंत काम शुरू किया और फायर ब्रिगेड को भी सतर्क कर दिया गया । हालांकि कुछ देर के बाद ये बात सामने आई है गोवंडी की एक फैक्ट्री में गैस लीक होने के कारण मुंबई के कई इलाकों में गंध फैली, लेकिन जब जांच की गई तो गोवंडी की फैक्ट्री में भी कोई गैस लीक नही मिला। फिलहाल ये गैस की गंध कहा से आई इसकी जांच जारी है।

"घबराने की कोई बात नही"

मुंबई फायर ब्रिगेड प्रमुख  प्रभात रहांगदले के अनुसार "फायर ब्रिगेड को  गोवंडी की एक कंपनी में गैस लीक होने की संभावना की जानकारी दी गई लेकिन जब इसकी जांच की गई तो पाया गया कि गोवंडी की फैक्ट्री में कोई रिसाव नही था, इसके बाद घाटकोपर के पंत नगर में भी जांच की गई लेकिन वहाँ भी कोई लीकेज नही मिला, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और लोगो के पैनिक होनेवाली कोई बात नही है, अभी तक किसी भी तरह की घटना की कोई भी खबर नही है"

BMC के मुताबिक,  चेंबूर, घाटकोपर, कंजुरमर्ग, विक्रोली और पवई के निवासियों से संदिग्ध गैस रिसाव की कुछ शिकायतें मिली हैं। शिकायत मिलने के बात बीएमसी और फायर ब्रिगेड को अलर्ट कर दिया गया।  बीएमसी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जहाँ उन्हें देर रात शिकायतें मिल रही थी तो वही रविवार सुबह होते होते शिकायतें मिलनी लगभग बंद हो गई।



Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें