Advertisement

मुंबई में जून तक 750 मिमी बारिश

कुंदन ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि हम पर आरोप लगाया जाता है कि बीएमसी कुछ नहीं करती, हमें इस आरोप को लेकर विरोध प्रकट करते हैं। हमारे अधिकारी 24 घंटे काम करते हैं, किसी भी शहरों की अपेक्षा मुंबई आपातकालीन परिस्थितयों को लेकर हमेशा गंभीर रहती है।

मुंबई में जून तक 750 मिमी बारिश
SHARES

बीएमसी की मानें तो इस बार मानसून का आगाज धुआंधार है। बीएमसी के मुताबिक मुंबई में हर साल लागभग 2500 मिमी बारिश होती है, लेकिन 29 जून तक ही करीब 750 मिमी बारिश हो चुकी है जबकि अभी बारिश का पूरा महीना पड़ा है।बीएमसी के अनुसार अगर पिछले साल की बात करें तो जून तक 400 मिमी की बारिश हुई थी, यानि 350 मिमी अधिक बारिश हुई है।

'हम 24 घंटे काम करते हैं'
बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त आई.ए. कुंदन बीएमसी में हुई बैठक में विरोधी पक्ष नेता रवि राजा के प्रश्नों का उत्तर देते हुए इस बात की जानकारी दी। कुंदन ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि हम पर आरोप लगाया जाता है कि बीएमसी कुछ नहीं करती, हमें इस आरोप को लेकर विरोध प्रकट करते हैं। हमारे अधिकारी 24 घंटे काम करते हैं, किसी भी शहरों की अपेक्षा मुंबई आपातकालीन परिस्थितयों को लेकर हमेशा गंभीर रहती है।

 मिलकर किया जा रहा है काम 
जानकारी देते हुए अतिरिक्त आयुक्त ने बताया कि मुंबई में कुल 224 स्थानों पर जलजमाव होता था जो अब घटकर 125 रह गयी है। रेलवे और MMRDA के साथ मिलकर निचले इलाकों से पानी को निकालने का काम किया जाता है। इस बार अभी तक अधिक बारिश की वजह से कुछ स्थानों पर जलजमाव हुआ था जिसे समय रहते ही पानी निकाल दिया था।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें