राज्य सरकार ने 2000 से 2011 तक झुग्गी झोपड़ी मे रहनेवालो को भी SRA स्किम के तहत घर देने का फैसला किया है। इस हालांकी इसके लिए झोपड़पट्टी धारको को एक शुल्क भरना होगा। सरकार ने सशुल्क पुर्नविकास की निती को मंजूरी दे दी है। (Mumbai Slum dwellers will also get houses in SRA from 2000 to 2011)
2.5 लाख रुपये पुर्नविकास शुल्क
मुंबई में 2000 से 2011की झुग्गी झोपड़ियो में रहनेवाले लोगो को 2.5 लाख रुपये पुर्नविकास शुल्क देना होगा। स्लम पुनर्वास योजना के दौरान दिनांक 01.01.2000 से 01.01.2011 तक झुग्गियो में रहनेवाले लोगो के लिए सरकार ने ये फैसला लिया है। (Mumbai SRA News)
सरकार 16 मई 2018 को पुनर्वास पर नीति जारी की थी। हालांकी इसके लिए शुल्क की रकम को निर्धारित किया जाना बाकी था। हालांकी अब सरकार ने ये रकम भी निर्धारीत कर दी है।
यह भी पढ़े- मुंबई- AC लोकल ट्रेन में 5 महीनों में 71 लाख से अधिक यात्रियों ने किया सफर