Advertisement

मुफ्त के इंटरनेट से मुंबईकर जम कर रहे डाउनलोड!


मुफ्त के इंटरनेट से मुंबईकर जम कर रहे डाउनलोड!
SHARES

मुंबई में कई स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए मुफ्त इंटरनेट की व्यवस्था की गई थी। लेकिन इस इंटरनेट का गलत इस्तेमाल करने के कारण रेलवे और सरकार ने कई जगहों पर इंटरनेट की सुविधा को बंद करने का भी संकेत दिया था, हालांकी अभी तक ये सेवा अपने पुराने तरिके से ही चालू है। मुंबई में 28 स्टेशनों पर यह सर्विस उपलब्ध है। इन स्टेशनों से जून महीने में लोगों ने 9.5 लाख जीबी डेटा इस्तेमाल किया है यानी मुफ्त में रोजाना करीब 30 हजार जीबी डेटा का इस्तेमाल हो रहा है।

यह भी पढ़े- मिसाल: भागदौड़ भरी जिंदगी से समय निकाल कर भरते हैं मुंबई की सड़क का गड्ढा

कल्याण, ठाणे, अंधेरी, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, कुर्ला, दादर (सेंट्रल), बोरीवली, दादर (वेस्टर्न), बांद्रा और डोंबिवली। गूगल ने रेलटेल की साझेदारी में 400 रेलवे स्टेशनों पर पब्लिक वाई-फाई सेवा शुरू की है। इसमें प्रति यूजर औसत खपत 350 एमबी से अधिक है। रेलटेल भारतीय रेल की टेलीकॉम इकाई है।

यह भी पढ़े- मेट्रो के कार्य के कारण इस साल भी बप्पा का स्वागत में गड्ढो से बढ़ेगी परेशानी!

प्राप्त जानकारी के अनुसार जून महीने में कल्याण स्टेशन पर 4,22,149 लोगों ने गूगल वाई-फाई इस्तेमाल करने के लिए लॉग-इन किया था। कल्‍याण स्‍टेशन पर रोजाना 14 हजार यात्री मुफ्त का डेटा इस्तेमाल करते हैं।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें