Advertisement

मुंब्रा में अब एक भी हॉटस्पॉट नहीं!

कभी कोरोना की मरीजों की संख्या की वजह से सुर्खियों में था मुंब्रा

मुंब्रा में अब एक भी हॉटस्पॉट नहीं!
SHARES

कभी वायरल वीडियों(Viral video)  तो कभी कोरोना( Coronavirus)  के मरीजों की संख्या की वजह से सुर्खियों ने रहनेवाले मुंब्रा(Mumbra)  इलाके में एक भी हॉटस्पॉट(Hotspot)  नहीं है। ठाणेे में 31 अगस्त तक लॉकडाउन(Lockdown)  को बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही ठाणे(Thane)  में अब 31 अगस्त तक मॉल , जिम और स्विमिंग पूल पर रोक जारी रहेगी। मुंब्रा में किसी भी स्थान पर एक ही जगह दस या उससे अधिक कोरोना मरीज नही है जिसके कारण मुंब्रा में अब एक भी हॉटस्पॉट नहीं रह गया है। 

कोरोना पीड़ितों की संख्या अभी भी नियंत्रण में नहीं

ठाणे (thane) में रेड जोन (red zone) और कंटेन्मेंट जोन (Contentment zone) में भी लॉकडाउन (lockdown) को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। इस लॉकडाउन नियमों के अनुसार मॉल, बाजार, कॉम्प्लेक्स, जिम और स्विमिंग पूल पर प्रतिबंध यथावत रहेगा। ठाणे नगर निगम के आयुक्त विपिन शर्मा ( TMC commissioner vipin sharma) ने बताया कि ठाणे में लॉकडाउन को 31 अगस्त तक यथावत बढाने का निर्णय लिया गया है क्योंकि कोरोना पीड़ितों की संख्या अभी भी नियंत्रण में नहीं है।

नॉन कंटेन्मेंट जोन में दी जाएगी छूट

नॉन कंटेन्मेंट जोन  क्षेत्रों में छूट दी जाएगी और ठाणे ग्रामीण, नगरपालिका और नगर पंचायत की सीमा में आने वाले इलाकों में राज्य सरकार के दिशा-निर्देश लागू होंगे। उन्होंने कहा कि ठाणे जिले के विभिन्न कस्बों और शहरों के निगम अधिकारियों द्वारा चिह्नित किए गए कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक बंद लागू रहेगा।

यह भी पढ़ेउल्हासनगर में पी-1 और पी-2 के तहत सभी दुकानें सुबह 9 से शाम 7 बजे तक खुलेगी

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें