Advertisement

25 जुलाई तक दहिसर , बोरीवली, कांदिवली और मलाड में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी

इन चारों इलाकों में मलाड में मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा

25 जुलाई तक दहिसर , बोरीवली, कांदिवली और मलाड में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी
SHARES

मुंबई(mumbai) सहित पूरे महाराष्ट्र ( maharashtra) में कोरोना वायरस ( corona virus) से प्रभावित मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। बुधवार तक मुंबई में कुल मरीजों की संख्या  109096 हो गई है। इसके साथ ही मुंबई के पश्चिमी उपनगर में कोरोना संक्रमितों की मरीजो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बीएमसी ( bmc)  और पुलिस प्रशासन ( police) इन इलाको में सख्ती से लॉकडाउन के नियमो का पालन करवा रही है।

कोरोना मरीजो की संख्या पर काबू पाने के लिए डोर टू डोर स्क्रीनिंग और स्मार्ट हेलमेट स्क्रीनिंग( helmet screening) की भी शुरुआत की है।  हालांकि बीएमसी द्वारा जारी आकड़ो के मुताबिक इन सभी इलाको में से मलाड( malad)  में कोरोना मरीजो की संख्या सबसे ज्यादा है।

यह भी पढ़े- बोरिवली और कांदिवली में सबसे कम दिनों में डबल हो रहे कोरोना के मरीज

मलाड में सबसे ज्यादा मरीज

बीएमसी( bmc) द्वारा जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक 25 जुलाई तक मलाड ( malad) में कुल 6583  लोग कोरोना के शिकार हुए है। वही दहिसर( dahisar)  में 25  जुलाई तक 2616  कोरोना के मरीज सामने आए है। बोरीवली( borivali)  में 26 जुलाई तक कोरोना मरीजो( coronavirus)  की कुल संख्या  4994 तक पहुंच गई है।   25  जुलाई तक कांदिवली में ( kandivali)   कोरोना  मरीजों की कुल संख्या 4780  तक पहुंच गई है। 

6090 लोगों की कोरोना के कारण मौत

मुंबई में रविवार को कोरोना संक्रमण के 869 नए मामले सामने आये और 57 लोगों की मौत हो गयी। कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 109096  तक पहुंच चुकी है। अब तक कुल 80238 मरीज स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर जा चुके हैं जबकि रविवार 26 जुलाई तक  तक 6090   लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है।


Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें