Advertisement

...जब बीएमसी में ही चोरी हो गया नेता जी का मोबाइल और पर्स


...जब बीएमसी में ही चोरी हो गया नेता जी का मोबाइल और पर्स
SHARES

मुंबई - बीएमसी में बुधवार को एक तरह महापौर और उपमहापौर का चुनाव चल रहा था तो दूसरी तरफ सभागृह के नेता यशवंत जाधव के पर्स और मोबाइल पर किसी ने हाथ साफ़ कर दिया। बीएमसी इमारत में ही घटी यह घटना जाधव के साथ कब घटी खुद उन्हें भी नहीं पता।
मुंबई महापौर का चुनाव विश्वनाथ महाडेश्वर और उपमहापौर का चुनाव हेमांगी वर्लिकर ने जीता। इस चुनाव को लेकर कल बीएमसी में काफी गहमागहमी थी। इसी गहमा गहमी में यशवंत जाधव का पर्स और मोबाइल किसी ने गायब कर दिया।
जाधव ने बताय कि शिवसेना का महापौर और उपमहापौर बनने के बाद शिवसेना के पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे शिवसैनिको को बधाई देने के लिए बीएमसी आये थे, जिनका स्वागत करने के लिए यशवंत जाधव गेट तक आये। हालंकि उद्धव के आने की खबर से वहां पूरा शिवसैनिको का हुजूम उमड़ पड़ा, साथ में मीडियाकर्मी और पुलिस वाले भी थे। इसी भीड़भाड़ का फायदा उठाकर किसी ने जाधव के पर्स और मोबाइल पर हाथ साफ आकर दिया। जाधव ने अपना मोबाइल और पर्स अपने जेब में रखा था। सैमसंग s6 मॉडल का मोबाइल घुमने का दुःख जाधव को तो है ही लेकिन उन्होंने कही गिर जाने की आशंका जताई।
जाधव के पर्स में 12 हजार रूपये और नगरसेवक पद की पहचान पत्र और पैनकार्ड सहित अन्य जरुरी डॉक्यूमेंट थे। जाधव ने अपील की कि जिस किसी को उनका पैन कार्ड और नगरसेवक कार्ड मिले उन्हें लौटा दें।
पहले ही दिन घटी इस घटना को किसी ने शिवसेना के लिए अपशकुन बताया तो किसी ने शनि की साढ़े साती।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें