Advertisement

शिवाजी स्मारक बनने से पहले बनाया जाएगा डमी स्मारक

दक्षिण मुंबई में शिवाजी महाराज का 25 फूट ऊंचा स्मारक बनाया जायेगा। इस स्मारक के जरिये इंजीनियर अरब सागर में बनने वाले 121 मीटर ऊंचे स्मारक के बारे में आम लोगों की राय जान सकेंगे।

शिवाजी स्मारक बनने से पहले बनाया जाएगा डमी स्मारक
SHARES

अरब समुद्र में बनाये जाने वाले शिवाजी महाराज स्मारक भले ही राजनीति के चलते बनने में देरी हो रही हो लेकिन इसके पहले दक्षिण मुंबई में शिवाजी महाराज का 25 फूट ऊंचा स्मारक बनाया जायेगा। इस स्मारक के जरिये इंजीनियर अरब सागर में बनने वाले 121 मीटर ऊंचे स्मारक के बारे में आम लोगों की राय जान सकेंगे।

होगा जगह का चुनाव 

PWD विभाग के अनुसार इस 25 फूट ऊंचे मूर्ति बनाने के लिए फाऊंटन, काला घोडा, गेटवे ऑफ इंडिया या फिर नरीमन पॉईंट में से किसी एक स्थान का चुनाव किया जाएगा क्योंकि इन स्थानों पर पर्यटकों की काफी भीड़ जमा होती है। 


पढ़ें: ‘क्रॉस आइलैंड पर बने शिवाजी स्मारक’


यहां होगा स्मारक 

आपको बता दें कि अरब सागर में बनने वाले शिवाजी महाराज की मूर्ति को बनाने का ठेका एलएनटी कंपनी को मिला है साथ ही यह स्मारक राजभवन से 1.2 किलोमीटर दूर होगा। गिरगांव चौपाटी से 3.6 किमी और नरीमन पॉइंट से 2.6 किमी दूर होगा। यह स्मारक अगले साल बनना शुरू हो जाएगा, जिसे बनाने का लक्ष्य तीन साल रखा गया है।


पीएम मोदी ने किया था भूमि पूजन 

राज्य सरकार ने पिछले साल निर्माण लागत में कटौती करने के लिए मूर्ति की ऊंचाई को कम करने का फैसला किया था। जिसके मुताबिक़ मूर्ति की ऊंचाई 83.2 के बजाय 75.7 मीटर करने का निर्णय लिया गया। तलवार की ऊंचाई 38 मीटर की बजाय 45.5 मीटर की गयी। तलवार की ऊंचाई बढ़ाने से मूर्ति की ऊंचाई से 121.2 मीटर तक बढ़ जाएगी। इस परिवर्तन से निर्माण लागत में 338.9 4 करोड़ रूपये कम हो गए। गौरतलब रहे कि इस स्मारक का भूमि पूजन पीएम मोदी ने 24 दिसंबर 2016 को किया था।

पढ़ें: शिवस्मारक के खिलाफ याचिका खारिज


Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें