Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों की बिक्री पर नहीं लगाई रोक, लेकिन रखी कई शर्तें

दीवाली के अवसर पर पटाखे रात को 8 बजे से 10 बजे के बीच ही चलाए जा सकेंगे

सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों की बिक्री पर नहीं लगाई रोक, लेकिन रखी कई शर्तें
फोटो क्रेडीट- गुगल
SHARES

पटाखा बिक्री को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसला दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध तो नहीं लगाया है लेकिन उन्हे इस्तेमाल करने के लिए कई तरह की शर्ते लगा दी है। देश के सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र तथा राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि सिर्फ लाइसेंसधारक ही पटाखे बेच सकेंगे और कम एमिशन वाले पटाखे ही बेचे जाने की इजाज़त होगी।

दीवाली के अवसर पर पटाखे रात को 8 बजे से 10 बजे के बीच ही
सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों की ऑनलाइन बिक्री पर पूरी तरह रोक लगा दी है। इसके साथ ही ऐसा किया जाना अदालत की अवमानना माना जाएगा। पटाखों की बिक्री से जुड़े ये निर्देश सभी त्योहारों तथा शादियों पर लागू होंगे। दीवाली के अवसर पर पटाखे रात को 8 बजे से 10 बजे के बीच ही जलाए जा सकेंगे।

इसके साथ ही क्रिसमस तथा नए साल के मौके पर पटाखे चलाने का समय रात 11:55 बजे से रात 12:30 बजे तक ही रहेगा।

यह भी पढ़ेओला-उबर ड्राइवरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें