Advertisement

1 सितंबर के बाद भी स्कूल और कॉलेजो के खुलने की आशंका नहीं

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि सिनेमा घरों को भी फिलहाल नहीं खोला जाएगा।

1 सितंबर के बाद भी स्कूल और कॉलेजो के खुलने की आशंका नहीं
SHARES

केंद्र सरकार(Central goverment)  अनलॉक 4 (Unlock 4) के दिशा निर्देशो को जल्द ही जारी कर सकती है। हालांकी अनलॉक 4 में भी स्कूल और कॉलेज (School college)  के खुलने की आशंका ना के बराबर है। केंद्र सरकार स्कूल को खोलने के पक्ष में फिलहाल नहीं है।   अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि सिनेमा घरों (Theater) को भी फिलहाल नहीं खोला जाएगा। सरकार इस हफ्ते के अंत तक अनलॉक-4 के दिशा-निर्देश जारी कर सकती है।  

स्कूली छात्रों को लेकर असमंजस

अधिकारी ने बताया कि तत्काल स्कूल और कॉलेज नहीं खोले जायेंगे लेकिन इस पर गहन विचार-विमर्श चल रहा है कि विश्वविद्यालय, आईआईटी और आईआईएम जैसे उच्च शिक्षण संस्थानों को खुलने की अनुमति दी जाए या नही। हालांकी इन सभी के बीच स्कूली छात्रों को लेकर असमंजस बना हुआ है। कई छात्रों के पास घरों पर पढ़ाई करने के लिए मोबाईल या फिर लैपटॉप की भी सुविधा वहीं है। जिसके कारण बच्चों को घरों से पढ़ने में काफी परेशानी हो रही है। 

ग्रामीण इलाको में ये परेशानी और भी बढ़ जाती है क्योकीउन इलाके में सामान उपलब्ध ना होने के साथ साथ इंटरनेट की भी व्यवसस्था उतरनी अच्छी नहीं है जितनी की शहरी इलाको में है। ऐसे हालातों में अगर छात्रों के पढ़ाई में जरा भी लापरवाही होती है तो छात्रों को इससे काफी नुकसान हो सकता है।

छात्रों के पास क्या हो सकते है विकल्प

छात्रों के पास फिलहाल घर से ही पढ़ाई करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। लेकिन अगर छात्र किसी कारणवस पढ़ाई नहीं कर पाता है तो ऐसे स्थिती में स्कूल उन्हे ऑनलाइन परीक्षा लेकर पास कर सकते है, इसके साथ ही कई तरह के प्रैक्टिकल परीक्षाओं को भी इस साल नही लिया जा सकता है।  

यह भी पढ़ेउत्तर प्रदेश से मुंबई के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चला सकता है रेलवे

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें