Advertisement

Updates Number List- दहिसर, बोरीवली , कांदिवली और मलाड में कोरोना मरीजों की संख्या

बीएमसी ( bmc) और पुलिस प्रशासन ( police) इन इलाको में सख्ती से लॉकडाउन के नियमो का पालन करवा रही है।

Updates Number List- दहिसर, बोरीवली , कांदिवली और मलाड में कोरोना मरीजों की संख्या
SHARES

मुंबई (mumbai) सहित पूरे महाराष्ट्र ( maharashtra) में कोरोना वायरस ( corona virus) से प्रभावित मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। मुंबई के पश्चिमी उपनगर में कोरोना संक्रमितों की मरीजो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बीएमसी ( bmc)  और पुलिस प्रशासन ( police) इन इलाको में सख्ती से लॉकडाउन के नियमो का पालन करवा रही है।

मुंबई के पश्चिमी उपनगर में बोरिवली में कोरोना के मरीजों की मिलने का सिलसिला सबसे ज्यादा है।  इसके साथ ही मलाड में पश्चिमि उपनगर में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज है।  

उपनगर से  मलाड में सबसे ज्यादा मरीज

बीएमसी( bmc) द्वारा जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक 25  अगस्त तक  मलाड ( malad) में कुल 8209 लोग कोरोना के शिकार हुए है। वही दहिसर( dahisar)  में  25  अगस्त तक 3594  कोरोना के मरीज सामने आए है। बोरीवली( borivali)  में  25  अगस्त तक  कोरोना मरीजो( coronavirus)  की कुल संख्या 7507  तक पहुंच गई है। 25 अगस्त  तक कांदिवली में ( kandivali)  कोरोना  मरीजों की कुल संख्या  6654 तक पहुंच गई है। 

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें