Advertisement

महावितरण के ऐप पर करें ज्यादा बिजली बिल की शिकायत


महावितरण के ऐप पर करें ज्यादा बिजली बिल की शिकायत
SHARES

मुंबई - राज्य में लोगों को बिजली सप्लाई करनेवाली सरकारी प्राधिकरण कंपनी महावितरण पिछलें कई दिनों से विवादो में है। महावितरण के उपभोक्ताओं का आरोप है कि पिछलें कई महीनों से उनको बढ़े हुए बिजली के बिल आ रहे हैंं साथ ही उनके मीटर की रिडिंग भी सही तरीके से नहीं होती।

शिकायतों को देखते हुए महावितरण ने रोलेक्स कंपनी के 1 लाख 12 हजार 519 और फ्लैश कंपनी के 24 हजार 395 मीटर्स को बदल दिये। बावजूद इसके समस्या का समाधान नहीं हुआ। शुक्रवार को विधानसभा में महावितरण से जुड़ा मुद्दा गुंजा।

राज्य ऊर्जामंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने विधानमंडल को जानकारी देते हुए कहा कि अब अगर उपभोक्ताओं को किसी भी तरह की कोई समस्या हो तो वह मीटर के रिडींग का फोटो ऐप पर अपलोड कर उसकी शिकायत कर सकते हैं साथ ही महावितरण के ऐप पर ही वह अपना बिजली का बिल प्राप्त कर सकते हैं।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें