नाले में गिरने से 25 साल के युवक की मौत


नाले में गिरने से 25 साल के युवक की मौत
SHARES

मुंबई के कुर्ला में ईस्टर्न एक्सप्रेसवे सिंग्नल के करीब एक 25 वर्षीय युवक की नाले में डूबने से मौत हो गयी। बताया जाता है कि रात के समय युवक कहीं जा रहा था, नाला खुला हुआ था, अंधेरा होने के कारण युवक नाले को नहीं देख पाया और उसमें गिर पड़ा। स्थानीय लोग जब तक उसे बाहर निकालते तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। आपको बता दें कि अभी हाल ही में चेंबूर इलाके में भी एक 3 साल के बच्चे की नाले में गिरने से मौत हो गयी थी।


यह भी पढ़ें: नाले में डूबने से बच्चे की मौत का मामला: ठेकेदार सहित बीएमसी अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज

स्थानीय निवासी नाराज 
स्थानीय लोगों के मुताबिक उन्होंने संबंधित बीएमसी अधियकारियों और नगरसेवक से कई बार खुले नाले को ढंकने के लिए कई बार निवेदन पत्र लिख कर मांग की लेकिन हर बार उनकी इस मांग को अनुसना कर दिया गया।
अब स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर काफी रोष हैं कि अगर उनकी बातों को समय रहते मान लिया जाता तो एक निर्दोष की जान जाने से बच जाती।

आपको बता दें कि प्रशासन को नाले में गिर कर मौत होने की शिकायत कई बार मिली है इसीलिए खुले नालों और मेनहोल्स में ढक्क्न लगाने के निर्णय बीएमसी द्वारा लिया गया था, बावजूद इसके कई इलाके अभी भी ऐसे हैं जहां खुले मेनहोल्स और नाले राह चलते लोगों को मौत की दावत दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: बारिश बनी जानलेवा, नाले में गिर कर हुई 3 साल के बच्चे की मौत

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें