फर्जीवाड़े में फंसी पुलिस


फर्जीवाड़े में फंसी पुलिस
SHARES

नायगांव में सशस्त्र पुलिस बल के पांच पुलिसवालों को निलंबित किया गया है। इन पुलिसवालों ने आर्थिक लाभ उठाने के लालच से खुद व परिवार वालों के फर्जी मेडिकल बिल व केस पेपर्स तैयार कर हजारों रुपए ऐठने का प्रयास किया था। पर शिकायत मिलते ही इन्हें निलंबित कर दिया गया है। इस घटना से पुलिस की छवि पर धब्बा लगा है। सशस्त्र पुलिस बल नायगांव में कार्यरत उप पुलिस निरीक्षक कल्पना सावंत ने 80 हजार 902 रुपए का जे. जे. अस्पताल का बिल सबमिट किया था। जांज के बाद पता चला कि ये सारे पेपर्स फर्जी हैं। पुलिस उप निरीक्षक अब्बास शेख ने अपनी मां की बीमारी का 1 लाख 69 हजार का बिल सबमिट किया गया। जांज के बाद यह भी फर्जी निकला। साथ ही जिस डॉक्टर के नाम का उल्लेख था उस नाम का कोई डॉ. अस्पताल में मिला ही नहीं। इसके अलावा हवालदार गुलामहुसेन शेख, सिपाही विद्या राजपूत समेत सिपाही नंदा कुंजरंगे द्वारा पेश किए गए सारे बिल फर्जी निकले हैं। इन पांचों पुलिस वालों को निलंबित कर दिया गया है। आगे की जांच जारी है। 

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें