भगौड़े डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को बिरयानी खिलाने वाले 5 पुलिस वाले सस्पेंड


भगौड़े डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को बिरयानी खिलाने वाले 5 पुलिस वाले सस्पेंड
SHARES

अंडरवर्ल्ड डॉन और 1993 मुंबई बम ब्लास्ट के मुख्य आरोपी भगौड़े दाऊद इब्राहिम के छोटे भाई इकबाल कासकर को मेडिकल ट्रीटमेंट के बहाने स्पेशल ट्रीटमेंट देने के आरोप में पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि कासकर के ऊपर बिल्डरों से उगाही करने और धमकाने का आरोप है। उसे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा ने गिरफ्तार किया था और वह इस समय ठाणे के सेंट्रल जेल में बंद है। 


क्या था मामला?

बताया जाता है कि 25 अक्टूबर को मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए उसे सेंट्रल जेल से उसे ठाणे के सिविल अस्पताल में ले जाया जा रहा था। इस दौरान उसे पुलिस की गाड़ी में ही पुलिस वालों ने खाने के लिए बिरयानी दी और पीने के लिए सिगरेट भी दी। यही नहीं कासकर ने मोबाइल पर किसी से बात भी की।

वीडियो हुआ वायरल 

कासकर की इस करतूत का किसी ने वीडियो बना कर उसे वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इसके बाद ठाणे पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर ने पूरे मामले की जांच ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर मधुकर पांडे को सौंपा। जांच रिपोर्ट के आधार पर पांच पुलिस कर्मियों पुलिस उपनिरीक्षक रोहिदास पवार, कांस्टेबल पुंडलिक काकडे, विजय हालोरे, कुमार पुजारी और सूरज मानवार को सस्पेंड कर दिया गया। बताया जाता है कि इस काम के लिए  पुलिस वालों ने कासकर से पैसे भी लिए थे।

गौरतलब है कि कासकर ठाणे के बिल्डरों से फिरौती मांगने और धमकाने की शिकायतों के बाद गिरफ्तार किया गया था। कासकर इस समय ठाणे सेंट्रल जेल मे मकोका को तहत बंद है।

पढ़ें: दाऊद के खास फारुख देवाड़ीवाला की पाकिस्तान में हत्या?

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें