लूट की सेंचुरी बनाने की लत में धरा गया शख्स

कोर्ट किरण को तीन से चार महिने की सजा देती है लेकिन किरण की मां उसकी जमानत दिला देती है

लूट की सेंचुरी बनाने की लत में धरा गया शख्स
SHARES

सड़क पर जा रहे लोगों से लड़ कर उन्हे अपनी लुट की वारदात का शिकार बनाने वाले एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में ये बात सामने निकलकर आई की इसके उपर 23 आपराधिक मामले दर्ज है और ये जमानत पर रिहा है। ये चोर लुटपात और चोरी की वारदातों की सेंचूरी बनाना चाहता था, लेकिन इसके पहले ही ये पुलिस के हत्थे चढ़ गया।


एक महीने में रिश्वत लेते हुए चार पुलिसवाले गिरफ्तार ।

घाटकोपर के एख पढ़े लिखे परिवार में रहनेवाला किरण शाह जल्द ही अमीर बनने का सपना देखता था। रास्तों में आनेजानेवाले लोगों के साथ जानबुझकर झगड़ा करने के बहाने वो उनके किमतों सामानों की चोरी कर लेता था।


मुंबई का 'बाप' बनने का ख़्वाब देखने वाले सुका पाशा की कस्टडी एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने ली


सीएसटी के पास अप्रैल 2016 में एक मामले में पुलिस ने किरण को रंगे हाथ पकड़ा था। कोर्ट से जमानत मिलने के बाद भी उसने अपने कारनामों को अंजाम देने से नहीं रोका। कुछ महीनों बाद बांद्रा पुलिस ने उसे ठिक ऐसे ही मामले में गिरफ्तार किया जहां उसने पुलिस को बताया की उसने अभी तक कुल 91 मामलों का अंजाम दिया है और वो जल्द ही अपने अपराधों का शतक बनाना चाहता है।


पुलिस से बचने के लिए दोस्त की लाश को रखा भिखारियों के साथ ।


पुलिस गिरफ्तार करने के बाद उसे अदालत में पश करती थी, जहां वो अपने गुनाह कूल कर लेता था। कोर्ट किरण को तीन से चार महिने की सजा देती है लेकिन किरण की मां उसकी जमानत दिला देती है और वो फिर से अपनी चोरी की वारदातों को अंजाम देता है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें