बाइक चालक की दादागिरी , ट्रैफिक पुलिस पर उठाया हाथ


बाइक चालक की दादागिरी , ट्रैफिक पुलिस पर उठाया हाथ
SHARES

मुंबई औऱ आसपास के इलाको में इन दिनों ट्रैफिक पुलिस के साथ गैरजिम्मेदाराना व्यवहार के मामले बढ़ते ही जा रहे है। अभी हालही में मुंबई के मालाड इलाके में एक वीडियों वायरल हुआ था जिसमे दिख रहा था की किस तरह से एक ट्रैफिक पुलिस कॉस्टेबल एक गाड़ी को टोल करके ले जा रहा था, जिसमें महिला अपने बच्चे को दूध पिला रही थी, हालांकी बाद में एक और वीडियों सामने आया जिसमें महिला की भी गलती दिख रही थी।


मालाड टोइंग केस में आया नया मोड, नया वीडियो आया सामने


तो वही अब मुंबई से सटे नवी मुंबई से भी ऐसा एक वीडियों सामने आया है जिसमें एक बाईक चालक ट्रैफिक पुलिस पर हाथ उठआता दिख रहा है। नवी मुंबई के कोपर खैरणे इलाके में एक बाईक चालक ने एक ट्रैफिक पुलिस कॉस्टेबल पर हाथ छोड़ दिया , जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक दानीश ईब्राहीम शेख (21) को गिरफ्तार कर लिया है।



सोमवार रात को कोपरखैरणे इलाके के ब्लू डायमंड सर्कल पर दानीश अपने मित्र के साथ बाईक पर जा रहा था, उसने बाईक को वन वे पर पार्क कर दिया, जिसके कारण वहां ट्रैफिक जाम होने लगा। कुछ देर के बाद ट्रैफिक कॉस्टेबल तानाजी पाटील ने दानीश को बाईक हटाने के लिए कहा, जिसे दानीश ने सुनने से इंकार कर दिया। जिसके बाद तानाजी पाटील ने खुद बाईक को साइड लगा दिया , जिसे लेकर दानीश और तानाजी पाटील में बहस हुई और देखते ही देखते दानीश ने तानाजी पर हाथ छोड़ दिया।


ट्रैफिक पुलिस वाले को खुले आम जान से मारने की धमकी


ये सारी घटना सड़क पर चल रहे एक यात्री के कैमरे में कैद हो गई , जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दानीश को आईपीसी 353, 332 और 504 के तहत गिरफ्तार किया है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें