कर्ज में डूबे व्यापारी ने की अपनी ही पत्नी और बच्चों की हत्या की कोशिश

आसपास में रहनेवाले लोगों ने पत्नी और बच्चों की जान बचाई

कर्ज में डूबे व्यापारी ने की अपनी ही पत्नी और बच्चों की हत्या की कोशिश
SHARES

गोरेगांव इलाके में रहनेवाले एक व्यापारी ने कर्ज से परेशान होकर अपनी ही पत्नी और बच्चों की हत्या करने की कोशिश की , हालांकी आसपास में रहनेवाले लोगों ने पत्नी और बच्चों की जान बचाई। गोरेगांव में रहनेवाला उमेश गुप्ता दरअसल राजश्री लॉटरी का धंधा करता था, इस व्यवसाय में उसे काफी नुकसान हुआ।


मुंबई डेवलपमेंट प्लान मार्च में होगा पास!


नुकसान होने के कारण वो लगातार कर्ज में में डूबता गया। उमेश गुप्ता की माली हालत खराब होने लगी और इसी बीच उसे कर्ज देनेवाले लोगों ने उससे अपना अपना कर्ज वापस मांगने लगे। कर्ज वापस ना चुका पाने की वजह से उमेश काफी परेशना रहता था, एक दिन उसने सोचा की कही इस कर्ज की मार उसके परीवार पर ना पड़े ,इसलिये उसने अपने साथ साथ पूरे परीवार को भी खत्म करने का प्लान बनाया।


पर्यावरण की बलि देकर विकास कर रही है महाराष्ट्र गवर्नमेंट


उमेश ने बाजार से एक चाकू खरीदा और बुधवार रात को खाना खाने के बाद रात ढाई बजे उसने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला किया। पत्नी ने कैसे भी अपनी जान बचाई और बच्चों को लेकर सीधे बेडरुम चली गई , जहां उसने आसपास के लोगों को चिल्लाकर अपनी मदद के लिए बुलाया। पड़ोस में रहनेवाले लोगों ने पत्नी और उसके तीनों बच्चों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया।


शंघाई बनता मुंबई !


हालांकी जबतक पड़ोसी आते, तब तक उमेश वहां से फरार हो चुका था , लेकिन कुछ ही देर बाद उसने अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया और अपने जुर्म को कबूल कर लिया।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें