नक्सलवादियों के समर्थको की तलाश में पुणे पुलिस की छापेमारी


नक्सलवादियों के समर्थको की तलाश में पुणे पुलिस की छापेमारी
SHARES

कोरेगांव भीमा हिंसा मामले में पुणे पुलिस ने मुंबई , हैदराबाद, छ्त्तीसगढ़ के साथ साथ कई जगहों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है की पुलिस को शक है की इन जगहों से नक्सलियों के समर्थक उनकी मदद करते है। एल्गार परिषद में गिरफ्तार किए गये आरोपी जिन लोगों के साथ सोशल मीडिया पर संपर्क में थे उन लोगों के घरों और अन्य जगहों पर छापा मारा गया।

आपत्तिजनक पुस्तक बरामद

भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में और एल्गार परिषद के आयोजक सुधीर ढवलेसहस नागपूर से वकिल सुरेंद्र गडलिंग, महेश राऊत, शोमा सेन और दिल्ली से रोना विल्सन को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इन सभी आरोपियों के घर पर छापा मारकर कई आपत्तिजनक पुस्तक बरामद किये है। इसके साथ ही बताया जा रहा है की पुलिस को इस बात की भी जानकारी मिली है की इन लोगों के संबंध सीपीएम से भी है।

200 से 250 इमेल की भी जांच

हैदराबाद में वरवरा राव, मुंबई में अरुण फरेरा, वर्नोन गोनसाल्वीस, गोवा मे आनंद तेलतुंबडे, छत्तीसगढ़ में सुधा भारद्वाज और गौतम नवलाखा के घरो पर पुलिस की ओर से छापेमारी की गई। पुलिस ने अभी तक इस मामले में 200 से 250 इमेल की भी जांच की है।

यह भी पढ़े- जनता चुनेगी मोदी का विकल्प- शरद पवार

यह भी पढ़े- समाज में नफरत का माहौल- कन्हैया कुमार

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें