थम नहीं रहा है दूध में मिलावट करने का सिलसिला, सांताक्रूज से 4 गिरफ्तार


थम नहीं रहा है दूध में मिलावट करने का सिलसिला, सांताक्रूज से 4 गिरफ्तार
SHARES

एफडीए द्वारा लगातार कार्रवाई के बाद भी दूध में मिलावट करने वाले दूध में लगातार मिलावट कर रहे हैं। एक ताजा घटनाक्रम के मुताबिक दो अलग अलग मामले में एफडीए के अधिकारीयों ने सांताक्रूज में दूध में मिलावट करते हुए एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया। साथ ही इनके पास से लगभग 45 हजार रूपये के मिलावटी दूध भी जब्त किया।

क्या था मामला?
एफडीए को सूचना मिली थी कि सांताक्रूज के स्लम इलाके में कुछ लोग दूध में मिलावट करके उसे लोगों को बेच रहे हैं।इसके बाद पुलिस के साथ मिलकर एफडीए के अधिकारीयों ने सांताक्रूज के लोखंडवाला चाल और सुभाष नगर के एक झोपड़े में छापा मारा। इन दोनों स्थानों पर महानंद जैसे ब्रांड की थैलियों में से दूध निकाल कर फिर उसमे मिलावटी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा। इन दोनों स्थानों से पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया जिनके नाम परशूराम कमल्लापल्ली, नागराज मेडेबोयना,कृष्णा कमल्लापल्ली और लक्ष्मी मेडेबोयना है।

यही नहीं पुलिस ने सुभाष नगर से 151 लीटर तो लोखंडवाला चाल से 920 लीटर यानी कुल 1071 लीटर मिलावटी दूध जब्त किया। जिसकी मार्केट कीमत करीब 45 हजार रूपये है। सभी आरोपियों को वाकोला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आपको बता दें कि इसके पहले भी एफडीए के अधिकारियों ने पुलिस के साथ मिलाकर खार इलाके सहित अन्य स्थानों पर छापा मारा और करीब सैकड़ों लीटर मिलावटी दूध जब्त किया था।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें