एक बार फिर रेलवे ट्रैक पर मिली रेलवे की पटरी , युवक गिरफ्तार


एक बार फिर रेलवे ट्रैक पर मिली रेलवे की पटरी , युवक गिरफ्तार
SHARES

मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल रेलवे में शनिवार को एक भीषण दुर्घटना होते होते टल गयी। शनिवार को एक लड़का रेलवे ट्रैक पर छह फूट का रेलवे पटरी का एक टुकड़ा रख रहा था जिसे रेलवे के कर्मचारी (पॉइंट्स मैन) ने देख लिया और उसे ऐसा करने से रोका।

 

रेलवे कर्मचारी ने तुरंत जीएआरपी को इसकी खबर दी। जीएआरपी ने देवा सुखलाल कौल (19) को गिरफ्तार कर लिया है। रेलवे कर्मचारी की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया। 

शनिवार शाम को करीब 7 से 8 बजे के बीच सुरेन्द्र कुमार शर्मा (28) नामके एक पॉइंट्स मैन को सीएसटी से मस्जिद बंदर के बीच कर्नाक बंदर पुल के नीचे स्लो-अप ट्रैक पर छह फूट का रेलवे पटरी का टुकड़ा रखा हुआ मिला। साथ ही वहां एक युवक सिग्नल पर पत्थर मार रहा था। यह देख कर सुरेन्द ने तत्काल उसे पकड़ लिया और आरपीएफ के हवाले कर दिया।

देवा कौल नामके इस युवक को सीएसटी जीआरपी ने भारतीय रेलवे कानून अधिनियम की धारा 150(1)(2)(क)(ड) के तहत गिरफ्तार कर लिया। रविवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट ने उसे चार दिन के लिए पुलिस हिरासत में रखने का आदेश सुनाया।

बताया जाता है की देवा कौल रेलवे ट्रैक पर पड़े प्लास्टिक की खाली बोतले उठाता और गुब्बारे बेचने का काम करता है। ऐसा इसने क्यों किया इसकी पूछताछ जीआरपी कर रही है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कुछ दिन पहले मुम्ब्रा और दिवा स्टेशन पर भी रेलवे ट्रैक पर रेलवे पटरी का जो टुकड़ा रखा गया था क्या उस मामले में इसका भी कोई हाथ है?

संबंधित ख़बरें :

दिवा रेल पटरी मामले में 5 गिरफ्तार


Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें