मुंबई एअरपोर्ट या सोने उगलने वाली खान


मुंबई एअरपोर्ट या सोने उगलने वाली खान
SHARES

जिस तरह से आए दिन मुंबई एअरपोर्ट पर सोने की तस्करी पकड़ी जा रही है उसे देख कर यह कहना गलत नहीं होगा कि मुंबई एअरपोर्ट अब सोने की खान में तब्दील होती जा रही है। जनवरी महीने में मुंबई एअरपोर्ट पर सोना तस्करी के 112 मामले सामने आए जिनमें लगभग 120 किलो सोना पकड़ा गया जिसकी बाजार कीमत करीब 35.38 करोड़ रुपए थी। इन सभी मामलों में AIU (एयर इंटेलिजेंस यूनिट) ने 50 भारतीयों सहित 13 विदेशियों को भी गिरफ्तार किया था। 24 फरवरी को एक दिन में सबसे अधिक सोना पकड़ा गया था। इस दिन अलग अलग कुल 5 मामलों में 1.77 करोड़ रुपए मूल्य का सोना पकड़ा गया था। इन सभी मामलों में 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी।

यह भी पढ़े : एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी बढ़ी

तस्करी के मामले में मात्र सोना ही नहीं बल्कि नशीली वस्तुओं की खेप भी मुंबई एअरपोर्ट पर जप्त की गई है। हालांकि नशीले पदार्थों की तस्करी में कमी जरुर आई हैं लेकिन जिन दो मामलें में नशीली वस्तुएं मिली हैं उनकी कीमत करोड़ों रुपए में हैं। AIU ने अब तक दो मामलों में 16.67 किलो नशीले पदार्थ पकड़े हैं जिनकी बाजार कीमत 7.64 करोड़ रूपये आंकी गई है। इस मामले में एक भारतीय सहित एक विदेशी को गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़े : एआईयू की बड़ी कामयाबी

यही नहीं नशीले वस्तुओं के बाद बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा भी पकड़ी गई है। एक आंकड़े के अनुसार अब तक AIU ने विदेशी मुद्रा के 18 मामले ब्रेक किए जिनमें लगभग 3 करोड़ से अधिक कीमत की विदेशी मुद्राएँ बरामद की गई हैं।

तस्करी के अलावा अन्य 19 मामलों में AIU ने 5.50 करोड़ का माल जप्त किया गया है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें