हीरा गोल्ड कंपनी ने निवेशकों के साथ किया 500 करोड़ की धोखाधड़ी

मुंबई में इस कंपनी के निवेशको की संख्या 1 हजार के आसपास है।

हीरा गोल्ड कंपनी ने निवेशकों के साथ किया 500 करोड़ की धोखाधड़ी
SHARES

देश के अलग अलग राज्यों में लोगों के साथ 500 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप में आखिरकार हीरा गोल्ड कंपनी के संचालक नौहिरा शेख के उपर मामला दर्ज किया गया है। मुंबई में इस कंपनी के निवेशको की संख्या 1 हजार के आसपास है। इसके पहले नौहिरा शेख पर हैदराबाद में भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। इस कंपनी में निवेश करनेवाले ज्यादातर लोग मुस्लिम समुदाय से है।

 2008 में हीरा ग्रुप कंपनी की स्थापना

मुस्लिम धर्म में पैसे जमा करना उसका ब्याज लेना अमान्य है। इसका फायदा उठाकर नौहिरा ने साल 2008 में हीरा ग्रुप कंपनी की स्थापना की। कंपनी में होनेवाले फायदा में शेयर देने का झूठा आश्वासन देने कई निवेशको से पैसे लिये। मुस्लिम समुदाय के कई लोगों ने नौहिरा शेख की कंपनी में निवेश किया। कंपनी की ओर से पहले साल लोगों को सही तरिके से फायदा दिया गया। लेकिन नोटबंदी के बात कंपनी की हालत खराब हो गई और उसने पैसे देने बंद कर दिये।

पैसे ना मिलने के कारण कई निवेशको ने इसके खिलाफ आवाज उठाई। इस मामले में कंपनी के खिलाफ पहला मामला हैदराबाद में दाखिल हुआ । मुंबई में निवेशको ने भी नौहिरा शेख के खिलाफ जे जे मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।


यह भी पढ़ेबोनस के लिए बेस्ट कर्मचारी संगठनों ने किया मोमबत्ती मार्च का आयोजन

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें