गौरी लंकेश और कलबुर्गी के हत्यारो की तलाश में कर्नाटक एटीएस मुंबई में!


गौरी लंकेश और कलबुर्गी के हत्यारो की तलाश में कर्नाटक एटीएस मुंबई में!
SHARES

नालासोपारा में मिले विस्फोटको को खुलासा होने के बाद डॉ. दाभोलकर हत्या के मामले में भी एटीएस को कई खुलासे करने में मदद मिली है। एटीएस ने डॉ. दाभोलकर के भी हत्यारो का पता लगाया है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कर्नाटक एटीएस अब मुंबई आई है, कर्नाटक एटीएस को शक है की गौरी लंकेश और कलबुर्गी के हत्यारो के लिंक भी डॉ. दाभोलकर के हत्यारो से जुड़े हो सकते है।

कर्नाटक एटीएस ने मांगी थी जानकारी

नालासापोरा विस्फोटक मामले में पुलिस ने रविवार को घाटकोपर से अविनाश पवार को गिरफ्तार किया। एटीएस को जांच में इस बात का पता भी चला की आरोपियों को विस्फोटक सप्लाई करने में अविनाश का भी हाथ है। कर्नाटक एटीएस को शक है की इन सभी लोगों के तार गौरी लंकेश और कलबुर्गी की हत्या से भी जुड़े हो सकते है , लिहाजा कर्नाटक एटीएस ने महाराष्ट्र एटीएस से इन सभी आरोपियों की जानकारी मांगी थी, अपनी जांच को आगे बढ़ाने के लिए कर्नाटक एटीएस शनिवार को मुंबई पहुंची।

कर्नाटक एटीएस , नासालोपासार विस्फोटक मामले में गिरफ्तार किये गए सभी आरोपियों से एक बार फिर से पुछताछ करेगी। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े- मुंबई से ऑस्ट्रेलिया के बीच सीधी हवाई सेवा

यह भी पढ़े- मुंबई-अहमदाबाद का .यात्रा होगी महंगी, नेशनल हाइवे 8 पर बढ़ेगा टोल!

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें