श्रीकांत पांगरकर को 28 तक कस्टडी में भेजा गया


श्रीकांत पांगरकर को 28 तक कस्टडी में भेजा गया
SHARES

नालासोपारा में विस्फोटक बरामदगी मामले में महाराष्ट्र एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (एटीएस) को एक के बाद एक सफलता मिलती जा रही है। अब इस मामले में एटीएस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस आरोपी का नाम श्रीकांत पांगरकर (40) है। एटीएस ने इसे महाराष्ट्र के जालना से गिरफ्तार किया। पांगरकर को विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराएं व गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया। श्रीकांत को 28 अगस्त तक एटीएस ने अपने कस्टडी में रखा है।


यह भी पढ़ें: वैभव राउत के समर्थन में रैली!


शिवसेना नगरसेवक रह चुका है श्रीकांत 

पांगरकर शिवसेना पार्टी से नगरसेवक भी रह चुके है। पांगारकर से सीबीआई ने समाज सेवी नरेंद्र दाभोलकर हत्या के मामले में भी पूछताछ की थी। बताया जाता है कि श्रीकांत को हिंदू जनजागृति समिति के लिए सलाहकार का भी काम करता था, उसके फेसबुक पेज पर भी इससे संबंधित पोस्ट डाले हैं लेकिन यह सारे पोस्ट साल 2014-15 के हैं, उसके बाद से कोई पोस्ट नहीं हैं। 

इससे पहले एटीएस ने शनिवार को औरंगाबाद से सचिन अंधुरे को डॉ. दाभोलकर मर्डर केस मामले में गिरफ्तार किया था। सचिन को 26 अगस्त तक की सीबीआई रिमांड पर रखा गया है।

यह था मामला

आपको बता दें कि एटीएस ने 10 दिन पहले मुंबई से सटे पालघर के नालासोपारा इलाके में रह रहे हिंदू संगठन सनातन संस्था के सदस्य वैभव राउत के घर और दुकान पर छापा मार कर भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ जब्त किया था। वैभव के घर से 8 देशी बम सहित बम बनाने की किताब और पिस्तौल भी बरामद हुआ था। महाराष्ट्र एटीएस काफी वक्त से वैभव पर नजर बनाए हुए थी।

वैभव राउत की गिरफ्तारी के बाद एटीएस ने शरद कालेसकर और सुधनवा गोंधलेकर को भी गिरफ्तार किया। और फिर अब श्रीकांत पांगरकर को भी गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें: दाभोलकर मर्डर केस: मुख्य शूटर हुआ गिरफ्तार

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें