'मैं निर्दोष हूं, मैंने किसी की हत्या नहीं की है'


'मैं निर्दोष हूं, मैंने किसी की हत्या नहीं की है'
SHARES

कीर्ति व्यास मर्डर मामले में फोर्ट स्थित कोर्ट ने दोनों आरोपियों सिध्देश ताम्हणकर और ख़ुशी सेजवानी की पुलिस कस्टडी बढ़ा दी है। इस आदेश के बाद ख़ुशी ने जज महोदय के सामने ही जोर जोर से चिल्लाकर अपने आप को निर्दोष बताने लगी।



 यह भी पढ़ें: किर्ती व्यास हत्या मामले में 2 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

आपको बता दें कि कीर्ति व्यास मर्डर केस में पुलिस ने ख़ुशी और सिध्देश को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को उनकी फोर्ट के महानगर दंडाधिकारी कोर्ट में सुनवाई थी। सुनवाई के बाद जज महोदय ने इन दोनों आरोपियों की पुलिस हिरासत 2 दिन के लिए यानि 17 मई तक और बढ़ा दिया। जैसे ही जज महोदय ने यह फैसला सुनाया ख़ुशी नाराज हो गयी, और वह कोर्ट में ही 'मैं निर्दोष हूँ, मैंने किसी की हत्या नहीं की है', चिल्लाने लगी। यही नहीं ख़ुशी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि पुलिस उसे बिना कारण ही फंसा रही है। पुलिस उसे रोज टॉर्चर करती है।


यह भी पढ़ें: कीर्ति व्यास मर्डर केस: सात मिनट में ही कीर्ति कार से हो गयी गायब?



आपको बता दें कि कीर्ति कई दिनों से गायब है। ख़ुशी की गाड़ी में कीर्ति के खून भी मिले थे। जब पुलिस ने इन्हे गिरफ्तार किया तो सिध्देश ने पुलिस को बताया कि उसने ही कीर्ति की हत्या कर उसकी लाश को माहुल नाले में फेंक दिया था, क्योंकि कीर्ति सिध्देश को नौकरी से निकालने का नोटिस दे चुकी थी और सिध्देश के कहने पर भी वह नोटिस वापस नहीं ले रही थी।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें