कुत्तों के लिए मुंबई सुरक्षित नहीं, एक और कुत्ते की निर्दयता पूर्वक हत्या?

बताया जाता है कि इस कुत्ते के आगे वाले दोनों पैरों को एक कपड़े से बांधा गया था। इसके शरीर के कई हिस्से से खून निकल रहा था। इस कुत्ते की आंखें बाहर निकली हुई और गर्दन टूटी हुई थी।

कुत्तों के लिए मुंबई सुरक्षित नहीं, एक और कुत्ते की निर्दयता पूर्वक हत्या?
प्रतीकात्मक फोटो
SHARES

वर्ली इलाके में घटित हुआ 'लकी' मामला अभी लोग भूले भी नहीं थे कि इसी तरह के एक और मामला बीकेसी में सामने आया है। बीकेसी इलाके में  स्थित ONGC कॉलोनी में एक मरा हुआ कुत्ता मिला है। बताया जाता है कि कुछ लोगों ने अपने 'मजे' के लिए इस कुत्ते को इतना दर्द दिया कि उसकी मौत हो गयी? अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है।

क्या है मामला?
बताया जाता है कि इस कुत्ते के आगे वाले दोनों पैरों को एक कपड़े से बांधा गया था। इसके शरीर के कई हिस्से से खून निकल रहा था। इस कुत्ते की आंखें बाहर निकली हुई और गर्दन टूटी हुई थी।

कुत्ते की डेडबॉडी को देख कर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस कुत्ते को संभवतः एक वाहन से बांधा गया होगा और फिर उसे घसीटा गया होगा, लेकिन इसके दोनों पैर बंधे होने के कारण यह अधिक नहीं दौड़ पाया होगा और इसकी घिसट कर मौत हो गयी। इस कुत्ते को इतनी निर्दयता के साथ मारा गया था कि एक बार इंसानियत भी कांप जाए।

 

पुलिस जांच में जुटी 
इस मरे हुए कुत्ते को शनिवार की सुबह एक पत्रकार ने देखा। पत्रकार ने इसकी सूचना जानवरों के लिए काम करने वाली एक गैर सरकारी संस्था की दी। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच के जुट गयी है। पुलिस का कहना है कि वो इस मामले में CCTV की भी सहायता लेगी।  

पहले भी आ चुका है इस तरह का मामला 
आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही वर्ली इलाके में बिल्डिंग की रखवाली के लिए नियुक्त किये गये दो वाचमैनों ने मिल कर एक कुत्ते को इतना मारा की उसकी मौत हो गयी। इसके बाद इस घटना के खिलाफ बॉलीवुड के कई हस्तियों ने सामने आकर अपना विरोध दर्ज कराया था।

Read this story in English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें