PMC Bank Crisis: महिला ऑडिटर को किया गया गिरफ्तार, अब तक 8 गिरफ्तार

पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव (PMC) स्कैम मामले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने बुधवार को एक महिला लेखा परीक्षक (auditor) को गिरफ़्तार किया है।

PMC Bank Crisis: महिला ऑडिटर को किया गया गिरफ्तार, अब तक 8 गिरफ्तार
SHARES

 

पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव (PMC) स्कैम मामले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने बुधवार को एक महिला लेखा परीक्षक (auditor) को गिरफ़्तार किया है। इस मामले में यह अब तक हुई आठवीं गिरफ्तारी है। आपको बता दें कि PMC में कथितरूप से 4,355 करोड़ रूपये का घोटाला सामने आया है। इसे लेकर पिछले 2 महिने से हजारों खाताधारक आए दिन आंदोलन करते रहते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामले को लेकर एक सीनियर पुलिस अधिकारी का कहना है कि, PMC की 'कॉन्करेन्ट ऑडिटर' रहीं 35 वर्षीय अनीता करदत को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। अधिकारी के मुताबिक करदत पर बैंक के वित्तीय लेनदेन की व्यवस्थित और समय पर ऑडिट करने की जिम्मेदारी थी।

पढ़ें: RBI ने दिया PMC ग्राहकों को राहत, अब निकाल सकेंगे 50 हजार

अधिकारी के अनुसार किरदत हर महीने  बैंक के लेन-देन का लेखा-जोखा करती थी, लेकिन उन्होंने बैंक में कथित तौर पर हो रहे पर अनियमितताओं पर सवाल नहीं उठाया।

अधिकारी ने आगे कहा कि, महिला ऑडिटर को  पूछताछ के लिए बुलाया गया और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने कहा कि उन्हें अदालत के आदेश पर 18 नवंबर तक ईओडब्ल्यू की हिरासत में भेज दिया गया है।

आपको बता दें कि इसके पहले इसी मामले में  सोमवार को भी EOW ने दो अन्य ऑडिटर जयेश संघानी और केतन लकड़ावाला को गिरफ्तार किया था। इन दोनों पर भी यह आरोप है कि इन्हें बैंक में हो रही अनियमितताओं की जानकारी होने के बाद भी उसे छुपाए रखा।

पढ़ें:  PMC बैक मामला- एक और ग्राहक की मौत

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें