क्राइम ब्रांच अधिकरी के बेटे की संदिग्ध परिस्थिति में मिली लाश


क्राइम ब्रांच अधिकरी के बेटे की संदिग्ध परिस्थिति में मिली लाश
SHARES

मुंबई पुलिस विभाग की क्राइम ब्रांच में काम करने वाले नरेंद्र शिंदे के बेटे अथर्व शिंदे (20) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। उनकी बॉडी मंगलवार को आरे कॉलोनी इलाके में मिली। आरे पुलिस ने बॉडी को अपने कब्जे में ले लिया है और मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है।  


घर से निकलने के बाद नहीं लौटा 
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि अथर्व अपने माता पिता के साथ आरे कॉलोनी के पॉम इलाके में रहता था। रविवार को वह अपने मित्रों के साथ पार्टी के लिए घर से बाहर गया। लेकिन उसेक बाद फिर वापस नहीं लौटा। उसके बाद अथर्व के पिता नरेंद्र ने उसके लापता होने की शिकायत पुलिस से की।

 
मौत बनी पहेली 
मंगलवार को कुछ लोगों ने एक निर्जन स्थान पर एक लाश पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जब लाश की शिनाख्त की तो लाश की पहचान अथर्व शिंदे के रूप में हुई। यही नहीं पुलिस को शिनाख्त में बॉडी के गर्दन में चोट के भी निशान दिखाई दिया और उसके मुंह से भी खून निकलने के सबूत मिले। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ इस इस बात की भी जांच शुरू कर दी है कि अथर्व की मौत कैसे हुई?

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें