दिन में वेटर का काम करने वाले रात में बन जाते थे अपराधी


दिन में वेटर का काम करने वाले रात में बन जाते थे अपराधी
SHARES

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच शाखा ने दो ऐसे कुख्यात चोरों को पकड़ा है जो दिन में तो बड़े बड़े होटल में काम करते थे लेकिन रात में चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने इनके पास से 6.5 लाख रुपए का सामान जप्त किया है।

पिछले कुछ दिनों से पुलिस को पश्चिम उपनगर के तमाम होटलों से चोरी की शिकायतें मिल रही थी। जब पुलिस ने सभी होटलों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो उनमे एक चीज कॉमन मिली वो यह कि सभी होटलों में जो चोरियां हुई थी रात के समय ही हुई थी। पुलिस ने जाल बिछाया, और उन्होंने संतोष नायक (22) आणि परेश सोरेन (23) नामके दो युवकों को ओशिवारा से गिरफ्तार किया।

इन दोंनो ने पुलिस की पूछताछ में सब कुछ उगल दिया। इन्होने खार, मलाड, वर्सोवा सहित अन्य कई जगहों के होटलों में चोरी करने की बात कबूल की। इन्होने यह भी बताया कि ये दिन में होटल की रेकी करते और देखते कि किस होटल में सीसीटीवी लगा है कैशियर कहाँ है और रात में होटल का ताला तोड़ कर चोरी करते थे। इन्होने आगे यह भी बताया कि यह होटल में काम करते थे और किसी को शक न हो इसके लिए होटल छोड़ देते थे।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें