सचिन अंधुरे का भाई भी हुआ गिरफ्तार, घर में मिले हथियार


सचिन अंधुरे का भाई भी हुआ गिरफ्तार, घर में मिले हथियार
SHARES

डॉ. नरेंद्र दाभोलकर हत्या मामले में एटीएस द्वारा गिरफ्तार किये गए सचिन अंधुरे के बाद अब उसके भाई को भी गिरफ्तार किया गया है। एटीएस के मुताबिक सचिन के बयान के बाद जब इसके भाई और दोस्त के घरों की तलाशी ली गयी तो इनके भी घर से हथियार मिला।  


पढ़ें: श्रीकांत पांगारकर ने की थी हथियारो के लिए आर्थिक मदद!

कपड़े की दुकान में काम करता था सचिन 
सीबीआई के मुताबिक सचिन के भाई के घर से 7.65 बोर की पिस्तौल एक कट्टा, 3 जिंदा कारतूस और तलवार मिले हैं। एटीएस ने 19 अगस्त को सचिन को गिरफ्तार किया था। सचिन की गिरफ्तारी शरद कलसकर की गिरफ्तारी के बाद हुई थी। अपनी पत्नी और एक छोटी बेटी के साथ औरंगाबाद में रहने वाला सचिन एक कपड़े की दुकान में काम करता था। एटीएस के अनुसार सचिन ने ही दाभोलकर पर गोली चला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था।


 सीबीआई कर रही जांच 
सीबीआई ने सचिन के भाई और दोस्त को गिरफ्तार करके उनसे पूछताछ कर रही है। यही नहीं अब सीबीआई इस एंगल से भी जांच कर रही है कि क्या इसी इन्हीं लोगों ने काॅ. गोविंद पानसरे, प्रा.एमएम कलबुर्गी और पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की थी?

पढ़ें: दाभोलकर मर्डर केस: मुख्य शूटर हुआ गिरफ्तार

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें