मंत्रालय परिसर में महिला ने की आत्महत्या की कोशिश


मंत्रालय परिसर में महिला ने की आत्महत्या की कोशिश
SHARES

बुधवार को मंत्रालय के सामने एक बार फिर से आमहत्या करने की कोशिश की गयी है। इस बार एक महिला ने खुद को जलाने का प्रयास किया लेकिन समय रहते महिला को मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों और पुलिस द्वारा रोक दिया गया। महिला को मरीन ड्राइव पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।


यह भी पढ़ें: सरकार की यह नीति कारगर हुई तो नहीं करेगा कोई मंत्रालय में आत्महत्या



महिला को लिया गया हिरासत में 
सूत्रों के मुताबिक जिस महिला ने आत्महत्या करने की कोशिश की उसका नाम अलका कारंडे (39) है और वह उस्मानाबाद जिले की रहने वाली है। अलका बुधवार को जब मंत्रालय के गेट पर सुबह 11 बजे के करीब पहुंची तो उसने अचानक अपने ऊपर मिटटी का तेल छिड़कना शुरू कर दिया। इसके बाद उसे पुलिस ने पकड़ लिया। सूचना पाकर मौके पर मरीन ड्राइव पुलिस पहुंच गयी और महिला को हिरासत में ले लिया। महिला आत्महत्या क्यों करना चाह रही थी इस बात की जांच पुलिस कर रही है।

पहले भी कई लोग कर चुके हैं प्रयास 
गौरतलब है कि इसके पहले भी कई लोगों ने अपनी मांगों को लेकर मंत्रालय परिसर या मंत्रालय के अंदर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इसी प्रयास में धर्मा पाटिल नामके एक किसान की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा एक युवक के द्वारा मंत्रालय की छठवें फ्लोर से कूद कर भी आत्महत्या की घटना सामने आ चुकी है इसके बाद वहां जालियां लगा दी गयीं। 

यह भी पढ़ें: मंत्रालय बना आत्महत्या'लय

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें