उबर कैब में महिला पत्रकार के साथ मारपीट


उबर कैब में महिला पत्रकार के साथ मारपीट
SHARES

मुंबई में एक उबर कैब में दो महिलाओं के बीच मारपीट हुई जिसमें से एक महिला पत्रकार भी शमिल है। महिला पत्रकार को काफी चोटें आयी हैं। घटना की शिकायत लोअर परेल पुलिस से की गयी है। महिला पत्रकार ने अपनी आपबीती को ट्वीटर पर शेयर किया है।


क्या था मामला?

महिला पत्रकार उष्नोता पॉल के मुताबिक महिला देर से ड्राप किये जाने की वजह से गुस्से में थी। उष्नोता ने एक के बाद एक कई सारे ट्वीट कर बताया कि उसने सुबह के समय उबेर कैब बुक की थी। कैब में एक महिला पहले से ही थी जो कि गुस्से में थी, वह ड्राइवर पर चिल्ला रही थी कि उसने सबसे अधिक पैसा पेड किया है इसके बावजूद उसे सबसे लास्ट में ड्राप किया जा रही है, जबकि उसे सबसे पहले ड्राप किया जाना था।

 

इस पर जब उष्नोता ने बीच बचाव किया तो महिला आगबबूला हो गयी और उसने ने उष्नोता के बाल खींचे और उसके साथ मारपीट की और उसे रास्ते भर गाली देती रही। यही नहीं उष्नोता ने कहा कि ऑफिस पहुंचने तक उसके हाथ से खून निकलता रहा।


 

उष्नोता ने इस बाबत लोअर परेल पुलिस से महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। जबकि उबर ने महिला की पहचान उजागर करने से इंकार कर दिया है। अब महिला का कहना है कि वह उबर की रेगुलर कस्टमर थी लेकिन अब वह कभी उबर की सेवा नहीं लेगी।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें